जेपी नड्डा का सोनिया गांधी पर तीखा हमला, कहा- बंद करें गुमराह करना

चार पन्ने की चिट्ठी में जेपी नड्डा ने कहा कि महामारी और संकट की इस घड़ी में कांग्रेस के व्यवहार से दुःखी हूं लेकिन हैरान नहीं हूं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Nadda Sonia

कांग्रेस के रवैये से दुःख हुआ हैरानी नहीं हुई... लिखा जेपी नड्डा ने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मोदी सरकार (Modi Government) की कार्यशैली की आलोचना की थी. इसका जवाब देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने भी पत्र लिखकर पलटवार किया है. नड्डा ने कोरोना महामारी के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के व्यवहार को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. चार पन्ने की चिट्ठी में जेपी नड्डा ने कहा कि महामारी (Corona Virus) और संकट की इस घड़ी में कांग्रेस के व्यवहार से दुःखी हूं लेकिन हैरान नहीं हूं. नड्डा ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह करना बंद करें. उन्होंने आगे कहा कि लोगों में झूठा पैनिक पैदा किया जा रहा है.

Advertisment

लोगों में दहशत पैदा कर रही कांग्रेस
उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपकी पार्टी के कुछ नेता लोगों की मदद करने में सराहनीय काम कर रहे हैं. ऐसे में कुछ नेताओं के सराहनीय कार्यों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से फैलाई जा रही नकारात्मकता से ग्रहण लग रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि जब भारत कोरोना महामारी के खिलाफ अत्यधिक साहस के साथ लड़ रहा है ऐसे में हर कोई चाहेगा कि कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह करना बंद करें. उन्होंने आगे कहा कि लोगों में झूठा पैनिक पैदा किया जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता राजनीतिक विरोध के आधार पर अपना पक्ष रख रहे हैं. नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मार्च 2020 से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं. वह लगातार मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हैं और कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं. नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी की इस बात के लिए प्रशंसा भी की है.

यह भी पढ़ेंः आगरा के दो गांवों में कहर बरपा रहा कोरोना, अबतक 64 लोगों की मौत

कांग्रेस टीकाकरण पर पैदा कर रही संदेह
बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि भारत के हालिया इतिहास में टीकाकरण को लेकर कोई संदेह नहीं रहा है, लेकिन कांग्रेस ने सदी में एक बार आई वैश्विक महामारी के दौरान इसे पैदा करने की कोशिश की. नड्डा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं का आचरण दोहरेपन और तुच्छता के लिए याद किया जाएगा. नड्डा ने आगे लिखा कि बीजेपी और एनडीए की सरकारों ने पहले ही यह घोषणा की है कि गरीब और वंचित लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि कांग्रेस सरकारें भी गरीबों के लिए भी ऐसा ही महसूस करेंगी. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राज्यों की कांग्रेस सरकारें फ्री में वैक्सीन की इसी तरह की घोषणा करेंगी?

यह भी पढ़ेंः कोविड के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया अभियान, राहुल बोले- देश को मदद की जरूरत

चिट्ठी नहीं पहुंची फिर भी जवाब दे रहा हूं
नड्डा ने चिट्ठी में लिखा है, 'मुझे मीडिया के जरिए पता चला है कि आपने 1 नवंबर 2020 को मुझे एक चिट्ठी लिखी, हालांकि अभी तक मुझे ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली है. मुझे लगता है कि आपने यह चिट्ठी सिर्फ मीडिया के लिए तैयार की होगी. इस मकसद सिर्फ यही नजर आता है कि यह पूरी तरह राजनीति के लिए था, न की चिट्ठी में उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए. बावजूद इसके मीडिया के जरिए पहुंची इस चिट्ठी का मैं आपको जवाब दे रहा हूं ताकि आप लोगों को गुमराह करने की आपकी कोशिश सफल न हो सके.

HIGHLIGHTS

  • जे पी नड्डा ने पत्र लिख सोनिया गांधी को दिखाया आईना
  • कांग्रेस पर लगाया लोगों को डराने और दहशत फैलाने का आरोप
  • यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने चिट्ठी सिर्फ मीडिया को लिखी
Open Letter कोरोना संक्रमण गुमराह बीजेपी congress Modi Government सोनिया गांधी कांग्रेस BJP corona-virus Corona Epidemic vaccination खुला पत्र JP Nadda जेपी नड्डा Sonia Gandhi
      
Advertisment