logo-image

लापता जेएनयू छात्र नजीब अहमद की सूचना देने वाले को सीबीआई देगी 10 लाख रुपये का ईनाम

सीबीआई ने घोषणा की है कि जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जो भी सही सूचना देगा उसे दस लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

Updated on: 29 Jun 2017, 06:54 PM

नई दिल्ली:

सीबीआई ने घोषणा की है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जो भी सही सूचना देगा उसे दस लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

इससे पहले नजीब अहमद को ढूंढ़ने के लिये सीबीआई की टीम सोमवार (19 जून) को विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया था। नजीब एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र है।

नजीब पिछले साल 14-15 अक्टूबर की रात से ही कॉलेज छात्रावास से लापता है। जिसके बाद उसे ढूंढ़ने के लिये दिल्ली हाईकोर्ट ने गुमशुदगी का मामला सीबीआई को सौंपा था।

कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 2 जून को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि नजीब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों से कथित तौर झड़प के बाद से पिछले सात महीने से लापता है।

इसे भी पढ़ेंः एक बार फिर चीन ने की दुश्मनो वाली हरकत, भारतीय सीमा के पास किया टैंक का परिक्षण

हाई कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को तब सौंपा, जब दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने देश भर में नजीब की तलाशी के लिए मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की है, लेकिन उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें