जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना ने आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. राजौरी के थानामंडी इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Rajouri

J&K;: राजौरी में आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश, हथियार और गोला-बारूद बरामद( Photo Credit : ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी में सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. राजौरी के थानामंडी इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है. राज्य पुलिस और सेना की 38 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने यह संयुक्त कार्रवाई की है. तलाशी अभियान के इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. घनी झाड़ियों के बीच आतंकियों (Militants) ने ठिकाना बना रखा था. जिसके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन से तनातनी के बीच 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण, पूरी तरह से मेड इन इंडिया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजौरी, चंदन कोहली ने कहा कि थानामंडी के मान्याल क्षेत्र में एक पुराने आतंकवादी ठिकाने की संदिग्ध उपस्थिति के बारे में पुलिस को एक सूचना मिली थी. जिसके बाद मंगलवार की देर शाम को राजौरी पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और 38 राष्ट्रीय राइफल्स की टीमों ने एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और फिर छानबीन शुरू की. इस दौरान घनी झाड़ियों के बीच स्थापित एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. 

यह भी पढ़ें: राजस्थानः CM अशोक गहलोत के भाई के घर ईडी की छापेमारी, उर्वरक घोटाले में आया नाम

एसएसपी चंदन कोहली से अनुसार, मौके से एक पिका राइफल, 1 चीनी और एक देसी पिस्तौल, 168 पिका राउंड, एक एके- 47 मैग्जीन, एके- 47 राउंड, दो पिस्टल मैग्जीन और 2 UBGL ग्रेनेड समेत अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. एसडीपीओ थानामंडी सज्जाद खान के साथ एसएचओ फरीद अहमद और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के अधिकारी ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.

यह वीडियो देखें: 

Militants Rajouri Sector jammu-kashmir
      
Advertisment