logo-image

म्यांमार के काउंसलर जनरल की रोड एक्सीडेंट में मौत, पत्नी समेत तीन घायल

झारखंड के डुमरी में शुक्रवार को हुए एक रोड एक्सीडेंट में म्यांमार के काउंसलर जनरल पई सोइ की मौत हो गयी। इस हादसे में उनकी वाइफ, पर्सनल असिस्टेंट और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हैं।

Updated on: 27 Oct 2017, 03:58 PM

नई दिल्ली:

झारखंड के डुमरी में शुक्रवार को हुए एक रोड एक्सीडेंट में म्यांमार के काउंसलर जनरल पई सोइ की मौत हो गयी। इस हादसे में उनकी वाइफ, पर्सनल असिस्टेंट और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हैं। दुर्घटना में काउंसलर जनरल की पत्नी और दो अन्य लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों का इलाज डुमरी के मीना जनरल अस्पातल में चल रहा है।

आपको बता दें कि म्यांमार के काउंसलर परिवार सहित बोधगया से कोलकाता जा रहे थे।


घटना की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह जिले के एसपी अखिलेश बी वारियर, डीडीसी किरण कुमारी पासी, पुलिस निरीक्षक बीरेंद्र राम अस्पताल पहुंचे।

एसपी ने बताया कि काउंसलर जनरल इनोवा कार में गया से कोलकाता जा रहे थे। इसी दौरान ग्लागि मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना शुक्रवार करीब 11 बजे की है।

यह भी पढ़ें: पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति कैनेडी की हत्या से जुड़ी 2800 फाइल्स होंगी जारी, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया आदेश