logo-image

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत, दो जवान घायल

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों के अनुसार इस मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया है।

Updated on: 22 Nov 2017, 07:27 PM

नई दिल्ली:

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मारा गिराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे नियंत्रण रेखा के पास चोकन पोस्ट पर केरन सेक्टर में फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई।

आई जी मुनीर खान ने बताया कि यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब कुपवाड़ा इलाके में आतंकियों के छुपे होने कि सूचना पाकर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बिगड़े बोल, कहा- मूर्ख ने प्रस्ताव दिया और दूसरे ने मान लिया

अंतिम सू़चना आने तक दोनो तरफ से फायरिंग जारी थी।

यह भी पढ़ें: बड़ी कामयाबी, सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रहमोस मिसाइल का सफल परीक्षण