logo-image

जम्मू-कश्मीरः सांबा सेक्टर में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक BSF जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया।

Updated on: 03 Jan 2018, 06:04 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान ने ने एक बार फिर से सीजफायर तोड़ते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी की। पाक की तरफ से की गई इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया।

पाकिस्तान की फायरिंग में मारा गया जवान बीएसएफ में कार्यरत था। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी  जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

और पढ़ें: अरविंद ने कहा था कि आपको मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे- कुमार विश्वास

जम्मू-कश्मीर के खेरी बटालियान एरिया में पाकिस्तान ने गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे।

भारतीय सेना के जवानों ने इस शहादत का बदला लेने के लिए नियंत्रण रेखा पार कर छह पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया था। इस घटना में कई पाकिस्तानी जवान घायल भी हुए थे।

और पढ़ेंः राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पेश, भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर भारी हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित