logo-image

पीएम के साथ मुलाकात के बाद बोली महबूबा मुफ्ती- धारा 370 गठबंधन का आधार

पीएम से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने साफ कर दिया है कि राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार को कोई ख़तरा नहीं है।

Updated on: 11 Aug 2017, 07:51 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत का विचार जम्मू-कश्मीर के विचार को समायोजित करने से है। पीएम से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने साफ कर दिया है कि राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार को कोई ख़तरा नहीं है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हमारे गठबंधन के एजेंडा का आधार है कि धारा  370 की यथास्थिति को बनाए रखने में हममें से कोई भी इसके खिलाफ नहीं जा सकता है।'

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन के एजेंडे पर अपनी सौ फीसदी सहमति का आश्वासन दिया है।

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी से बात हुई। जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है लेकिन जनता का मानना है कि हमारी पहचान खतरे में पड़ सकती है, तो जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है इस बात को दोबारा बताया जाना चाहिए।'

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें