logo-image

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुकटियाल इलाके से सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 06 Apr 2018, 04:15 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुकटियाल इलाके से सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षारकर्मियों ने आतंकी की पहचान ज़बीउल्लाह के रुप में की है जो कि पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला बताया जा रहा है।

बता दें कि बीते एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब भारतीय सुरक्षाबलों ने किसी आतंकी को जिंदा पकड़ा है।

इससे पहले रविवार को सेना की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दैरान अनंतनाग में एक आतंकी को मार गिराया था और दूसरे को जिंदा गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि 1 अप्रैल को सेना की ओर से कि गई इस बड़ी कार्रवाई में 13 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसमें बीते साल मई में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर उनकी हत्या करने वाले दो आतंकी भी शामिल थे।

हालांकि इस दौरान सेना के 3 जवान भी शहीद हुए थे।

वहीं बीएसफ के जवानों ने अमृतसर में मुठभेड़ के दैरान एक पाकिस्तानी स्मगलर को मार गिराया और दूसरे को 4 किलो हिरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : शोपियां में आतंकियों ने CRPF पोस्ट पर किया हमला, गोलीबारी जारी