logo-image

जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।

Updated on: 12 Aug 2017, 12:27 AM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज फायर
  • उरी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर बरसाई गोलियां

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। उरी सेक्टर के कमालकोट में पाकिस्तान सेना ने भारतीय चौकियों पर जमकर गोलियां बरसाई। हालांकि पाकिस्तान के इस हरकत का बीएसएफ ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। बीते 9 अगस्त को भी पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में एक सैनिक शहीद हो गया था जिसकी पहचान सिपाही पवन सिंह सुगरा के रूप में हुई थी।

बीते सोमवार को भी पाकिस्तान ने कश्मीर के बारामूला में भी सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें एक जवान घायल हो गया था। 23 जुलाई को भी पाकिस्तान के सीजफायर में सिख रेजीमेंट का एक जवान घायल हो गया था।

दिलचस्प है कि पाकिस्तान ने भारत पर बीते एक साल में 600 बार सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है जबकि हर बार पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा पर गोलिया बरसाई जाती हैं।