जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में फिर से घुसपैठ की कोशिश, 72 घंटे में तीसरी बार नाकाम

इससे पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के साथ नौशेरा सेक्टर के पुखरनी इलाके में सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के कारण दो घुसपैठिए मारे गए.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
LOC

LOC( Photo Credit : File)

सेना (Indian Army) के अधिकारियों ने कहा कि सेना ने बुधवार रात (23 अगस्त) अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. एलओसी पर पिछले 72 घंटों में घुसपैठ की यह तीसरी ऐसी नाकाम कोशिश है. देर शाम सेना के जवानों ने आतंकवादियों के एक समूह को देखा. सेना के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों पर गोलीबारी की जिसके बाद वे पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POK) की ओर वापस चले गए. रविवार के बाद से पिछले 4 दिनों में सेना द्वारा घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : पैगंबर की टिप्पणी को लेकर BJP सख्त, तेलंगाना विधायक टी. राजा सिंह को किया निलंबित

इससे पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के साथ नौशेरा सेक्टर के पुखरनी इलाके में सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के कारण दो घुसपैठिए मारे गए. एलओसी के पास तैनात सेना के जवानों ने रात के दौरान कुछ संदिग्ध हरकत देखी और गोलियां चला दीं. इस घटना में दो घुसपैठिए मारे गए और उनके शव बरामद किए गए. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसा रही है. जिसके बाद से सेना भी पूरी तरह मुस्तैद है. एलओसी पर घुसपैठियों की लगातार कोशिशों को लगातार नाकाम किया जा रहा है. 

Army foils infiltration bid jammu-kashmir pakistani terrorists घुसपैठ जम्मू-कश्मीर Akhnoor Sector अखनूर सेक्टर भारतीय सेना
      
Advertisment