जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, किया चाटुकारिता का जिक्र

शेरगिल के पत्र में कहा गया है,

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Jaiveer Shergill

Jaiveer Shergill ( Photo Credit : File)

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल (jaiveer shergill) ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. शेरगिल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखे एक पत्र में कहा कि पार्टी में निर्णय लेना अब जनता के हितों के लिए नहीं है, बल्कि पार्टी कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा चाटुकारिता में लिप्त होने से प्रभावित है. शेरगिल के पत्र में कहा गया है, "प्राथमिक कारण यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्तमान निर्णय निर्माताओं की विचारधारा और दृष्टि अब युवाओं और आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है."

Advertisment

ये भी पढ़ें : पैगंबर की टिप्पणी को लेकर BJP सख्त, तेलंगाना विधायक टी. राजा सिंह को किया निलंबित

शेरगिल ने कहा, "मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं. कथित तौर पर उन्हें पिछले कुछ महीनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी गई थी. शेरगिल पंजाब के वकील हैं और युवाओं के बीच एक प्रमुख चेहरा हैं. यह कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा द्वारा पार्टी में उन्हें सौंपी गई भूमिका से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद आया है. 

जयवीर शेरगिल प्रवक्ता sycophancy सोनिया गांधी congres spokesperson jaiveer shergill resigns Congress Party जयवीर शेरगिल Jaiveer Shergill कांग्रेस पार्टी शेरगिल इस्तीफा Sonia Gandhi
      
Advertisment