logo-image

आईटीआर भरने वालों की संख्या में 25% इजाफा, सरकार ने बताया नोटबंदी का असर

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आँकड़े जारी कर बताया कि नोटबंदी के बाद रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Updated on: 03 Sep 2017, 10:44 AM

नई दिल्ली:

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आँकड़े जारी कर बताया कि नोटबंदी के बाद रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस वर्ष 2016-17 में व्यक्तिगत आईटीआर फाइलिंग में 25.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

सरकार ने इसे नोटबंदी का असर बताते हुये कहा कि इस वर्ष 5 अगस्त तक 2.79 करोड़ रिटर्न्स प्राप्त किए गए, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह संख्या 2.2 करोड़ थी।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के दुष्परिणाम को लेकर केंद्र सरकार को पहले ही चेताया था: रघुराम राजन

वित्त मंत्रालय ने कहा, 'आईटीआर में इस इजाफे से पता चलता है कि नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या में लोगों को टैक्स के दायरे में लाया जा सका है। नोटबंदी का असर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भी देखा जा सकता है। 5 अगस्त तक के आंकड़े बताते हैं कि अडवांस टैक्स कलेक्शन (व्यक्तिगत इनकम टैक्स) में 41.79 फीसदी का इजाफा हुआ है।'

गौरतलब है कि इस साल बढ़ाई गई डेडलाइन खत्म होने तक 2.82 करोड़ से अधिक रिटर्न्स फाइल हुए, जबकि पिछली बार यह आंकड़ा 2.26 करोड़ था। इसमें 24.7 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: प्रधान मंत्री मोदी से कांग्रेस की बड़ी उम्मीद