logo-image

लद्दाख में एलएसी के पास हादसे में आईटीबीपी के अधिकारी की मौत

लद्दाख में एलएसी के पास हादसे में आईटीबीपी के अधिकारी की मौत

Updated on: 05 Apr 2023, 10:00 PM

श्रीनगर:

लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दुर्घटना में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी की मौत हो गई, अर्धसैनिक बल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा- आईटीबीपी 24वीं बटालियन आईटीबीपी के बहादुर सहायक कमांडेंट टीकम सिंह नेगी को सलाम करता है, जिन्होंने 2 अप्रैल, 2023 को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।

नेगी 2021 से यहां तैनात थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह लंबी दूरी के गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे थे, वह लद्दाख में दुर्गम एलएसी में खाई में गिर गए। एलएसी लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के बीच वास्तविक सीमा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.