भारत-चीन सीमा पर ITBP 47 नई चौकियां स्थापित करेगा

पूर्वी लद्दाख में चीन से लगती सीमाओं पर निगरानी रखने वाली आईटीबीपी की ओर से चौकियां बढ़ाने की मंजूरी का काफी महत्व है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China Border

आईटीबीपी स्थापित करेगा सीमा पर 49 नई चौकियां.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध खत्म नहीं हुआ है. इस बीच सरकार ने भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) को सीमा पर चौकसी बढ़ाने के उद्देश्य से 47 अतिरिक्त सीमा चौकियां स्थापित करने की अनुमति दे दी है. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीन से लगती सीमाओं पर निगरानी रखने वाली आईटीबीपी की ओर से चौकियां बढ़ाने की मंजूरी का काफी महत्व है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चीन ने सीमा से लगे नेपाल के 7 जिलों में जमीन हथियाई, अलर्ट पर भारत

आधुनिक सुरक्षा बल बन रहा आईटीबीपी
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी के 59वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने इस सुरक्षा बल को और अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि आईटीबीपी को 28 प्रकार के नए वाहन प्रदान किए गए हैं और इसे 7,22,000 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया है. रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति 'वसुधैव कुटुम्बकम' विश्व शांति का संदेश देती है. हालांकि साथ ही हमारी संस्कृति हमें हर तरह की प्रतिकूल परिस्थिति के लिए खुद को पूरी तरह से सशक्त बनाने का मंत्र भी देती है.

यह भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो पर करेंगे 'मन की बात'

हर कठिनाई पर खरा उतरा संगठन
यह देखते हुए कि 1962 में अपनी स्थापना के बाद से आईटीबीपी भारत की सीमाओं की रक्षा कर रहा है उन्होंने कहा, चाहे कोई भी कठिनाई आई हो, मगर आईटीबीपी के जवानों ने भारत माता की सेवा में उच्च मनोबल और देशभक्ति के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया है. आईटीबीपी की ओर से प्रदान की गई सेवाओं की सराहना करते हुए रेड्डी ने कहा कि बल पर्वतीय सीमाओं पर असंगठित और चरम स्थितियों में भी उत्साह के साथ काम कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैंने ट्रंप नाम के व्यक्ति को वोट दिया, इसलिए...

कई मोर्चों पर निभा रहा दायित्व
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा के अलावा यह बल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अलावा विदेश में शांति मिशनों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. मंत्री ने देश में कोविड-19 महामारी के प्रसार से निपटने के लिए विभिन्न प्रयासों में आईटीबीपी द्वारा प्रदान की गई निस्वार्थ सेवा का भी हवाला दिया. मंत्री ने कहा, आईटीबीपी देश के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है. आईटीबीपी ने हमारे आर्थिक विकास को धीमा करने के उद्देश्य से सीमा पार से प्रयासों को विफल करने में भूमिका निभाई है. इस दौरान रेड्डी ने आईटीबीपी कर्मियों को छह राष्ट्रपति पुलिस पदक और मेधावी सेवाओं के लिए 23 पुलिस पदक प्रदान किए.

Source : IANS/News Nation Bureau

शी जिनपिंग पीएम नरेंद्र मोदी ITBP Galwan Valley लद्दाख गतिरोध Terrorism India China आईटीबीपी Tibet Border तिब्बत भारत-चीन posts Ladakh
      
Advertisment