logo-image

रोटोमैक घोटाला: विक्रम कोठारी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में 6 चार्जशीट दायर

आयकर विभाग ने रोटोमैक घोटाले के मुख्य आरोपी और कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में 6 चार्जशीट (आरोपपत्र) दायर किया है।

Updated on: 26 Feb 2018, 11:44 PM

नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने रोटोमैक घोटाले के मुख्य आरोपी और कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में 6 चार्जशीट (आरोपपत्र) दायर किया है।

आयकर विभाग की तरफ से यह चार्जशीट लखनऊ के स्पेशल कोर्ट में इनकम टैक्स एक्ट की कई धाराओं में दायर की गई है। इससे पहले इस घोटाले में एजेंसी रोटमैक ग्रुप और इनके प्रमोटर के 4 अचल संपत्तियों को भी इस चार्जशीट में जोड़ चुकी है।

इसके साथ ही रोटोमैक ग्रुप के उत्तर प्रदेश के अलग-अलग बैंकों में 14 खातों को भी इसमें जोड़ा गया है।

इन सारी संपत्तियों को चार्जशीट में बकाया टैक्स की वसूली के लिए जोड़ा गया है। अधिकारी के मुताबिक रोटोमैक कंपनी पर करीब 106 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है।

और पढ़ें: OBC बैंक घोटाले में कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद समेत 13 पर केस दर्ज

मूल तौर पर कानपुर से चलने वाली रोटौमैक कंपनी के खिलाफ बैंक से भारी-भरकम लोन लेकर नहीं चुकाने पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED)इस मामले की जांच कर रही है।

रोटोमैक ग्रुप पर सात बैकों का करीब 3 हजार 695 करोड़ रुपये का लोन बकाया है जो उन्होंने नहीं चुकाया है।

और पढ़ें: बीवी ने मायके से आने में की देरी, बेटी को जिन्दा जलाया