काबुल के बाद अब आतंकियों की भारत पर नजर, दिल्ली समेत कई शहरों में अलर्ट

खुफिया इकाइयों को पता चला है कि आतंकी संगठनों जरिए आईएसआई नापाक साजिश रच रही है. उसका मकसद इन संगठनों के लड़ाकों के जरिए देश में वारदात को अंजाम देना है. इस तिकड़ी के लड़ाकों के निशाने पर महत्वपूर्ण सिक्योरिटी इंस्टॉलेशन और आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट हैं

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Alert

दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया इकाइयों को पता चला है कि आतंकी संगठनों जरिए आईएसआई नापाक साजिश रच रही है. उसका मकसद इन संगठनों के लड़ाकों के जरिए देश में वारदात को अंजाम देना है. इस तिकड़ी के लड़ाकों के निशाने पर महत्वपूर्ण सिक्योरिटी इंस्टॉलेशन और आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट हैं. इसके अलावा आतंकी जवानों को भी निशाना बना सकते हैं. दरअसल काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि पूरे उत्तर भारत में कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस (आईएसकेपी), अलकायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआईएस) और हक्कानी नेटवर्क से सतर्क रहने की जरूरत है. यह किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. यह खुफिया अलर्ट देश की सीमा सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों समेत तमाम दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया है.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बदलती दुनिया को देखते हुए सुरक्षा घेरा मजबूत करने की जरूरतः राजनाथ सिंह

मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क कर रहे
सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि आतंकी संगठनों की यह तिकड़ी मैसेजिंग एप के जरिए अपने सदस्यों के संपर्क में है. इसका मकसद सुरक्षा एजेंसियों की नजरों में आने से बचना है. जानकारों ने बताया कि तालिबानी आतंकी और आईएसआईएस के गठजोड़ इस पूरे इलाके में बड़ी चुनौती बन सकता है. काबुल का हमला चेतावनी है. यह अमेरिका, नाटो और अन्य प्रभावी देशों को समझना होगा कि तालिबान कितना भी इससे पल्ला झाड़े लेकिन हकीकत यही है कि तालिबान आतंकी, आईएस और अलकायदा ने हाथ मिला लिया है. उन्होंने कहा कि इनकी जड़ हमारे पड़ोस पाकिस्तान में है. इसलिए ये हमारे लिए बहुत चिंता की बात है. तालिबान में आतंकी संगठनों की मजबूती का फायदा पाकिस्तान में बैठे आतंकी गुट उठाएंगे और नया लश्कर, जैश के साथ इनका नया गठजोड़ कश्मीर में अस्थिरता के लिए आईएसआई का हथियार हो सकता है. 

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन 'आईएसआईएस' के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में मालूम हुआ कि 'आईएसआईएस' देश के कई हिस्सों में हमलों की योजना बना रहा है. आईएस की जिस इकाई को इन हमलों की जिम्मेदारी दी गई है, वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान आधारित है. यह इकाई विभिन्न प्रकार से हमलों को अंजाम देने में एक्सपर्ट है.

Terrorist ISIS taliban Kabul
      
Advertisment