logo-image

IPL 2017 : गंभीर की 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को हराया

क्रिकेट के महाकुंभ में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत किंग्स इलेवेन पंजाब से उसके होमग्राउंड ईडन गार्डेन्स में हो रही है

Updated on: 13 Apr 2017, 11:43 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 10  क्रिकेट के महाकुंभ में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत किंग्स इलेवेन पंजाब से उसके होमग्राउंड ईडन गार्डेन्स में हो रही है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

  • कोलकाता ने पंजाब को 8 विकेट से हराया
  • कप्तान गौतम गंभीर 70 रन बनाकर पिच पर नाबाद
  • 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 163 रन
  • गंभीर 43 गेंद पर 65 रन बनाकर पिच पर नाबाद
  • 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 157 रन 2 विकेट के नुकसान पर
  • 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 148 रन 2 विकेट के नुकसान पर
  • पंजाब के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा केकेआर, स्कोर 143/2
  • 12 ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर 128 रन
  • गंभीर ने 33 गेंदों पर शानदार अर्द्शतक लगाया 
  • उथप्पा के आउट होने के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे
  • केकेआर का दूसरा विकेट गिरा, उथप्पा 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे
  • कोलकाता का स्कोर 116 रन दो विकेट के नुकसान पर
  • केकआर का स्कोर 9 ओवर के बाद 107 रन
  • गंभीर 41 और उथप्पा 20 रन बनाकर नाबाद
  • 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 99 रन, 22 गेंद पर 40 रन पर 
  • 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 89 रन एक विकेट के नुकसान पर
  • गौतम गंभीर 19 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद
  • 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 76 रन एक विकेट के नुकसान पर
  • नारायण ने 18 गेंद पर 37 रन बनाए
  • उथप्पा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे
  • केकेआर का पहला विकेट गिरा, नारायण 37 रन बनाकर आउट, स्कोर 76/1
  • छठे ओवर में सुनील नारायण ने 3 गेंद पर 16 रन बनाए
  • 5 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 60 रन
  • पंजाब के खिलाफ केकेआर की तेज शुरूआत, 5 ओवर में स्कोर 55 के पार
  • केकेआर को स्कर 4 ओवर के बाद 42 रन, गंभीर और नारायण पिच पर जमे
  • गंभीर 17 रन बनाकर पिच पर नाबाद, गंभीर पंजाब के गेंदबाजों की कर रहे हैं धुनाई
  • तीन ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 31 रन बिना किसी नुकसान के
  • सुनील नारायण ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया
  • गंभीर 8 रन बना कर क्रीज पर नाबाद
  • दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 15 रन बिना किसी नुकसान के
  • पहले ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर 5 रन बिना किसी नुकसान के
  • सुनील नारायण ने संदीप शर्मा की गेंद पर चौका लगाया
  • सुनील नारायण और गौतम गंभीर कोलकाता की तरफ से ओपनिंग के लिए उतरे
  • पंजाब का 9 वां विकेट गिरा, कोलकाता को 171 का लक्ष्य
  • मोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट, पंजाब का आठवां विकेट गिरा
  • 19 वें ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 167 रन 7 विकेट के नुकसान पर
  • 18 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 156 रन 7 विकेट के नुकसान पर
  • पंजाब का सातवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट
  • शाहा 25 रन बनाकर पवेलिनय लौटे
  • पंजाब के मिलर 28 रन बनाकर आउट
  • 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 145 रन चार विकेट के नुकसान पर
  • मिलर 16 और शाहा 20 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद
  • 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 138 रन 4 विकेट के नुकसान पर
  • 15 अोवर के बाद पंजाब का स्कोर 134 रन 4 विकेट के नुकसान पर
  • रिद्धिमान शाहा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं ।एक ही ओवर में 2 छक्के लगाकर 19 रन पर पहुंचे शाहा
  • 14 वें ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कर चार विकेट के नुकसान पर 119 रन
  • 13 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर पंजाब का स्कोर 104 रन
  • मैक्सवेल के आउट होेने के बाद मिलर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं
  • पंजाब का चौथा विकेट गिरा, मैक्सवेल 25 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने किया आउट
  • 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 98 रन तीन विकेट के नुकसान पर
  • पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, अमला 29 रन बनाकर ग्रेंडहम की गेंद पर आउट
  • 11 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 97 रन 2 विकेट के नुकसान पर
  • मैक्सवेल 8 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं
  • पीयूष चावला के अोवर में मैक्सवेल ने 2 चौके और 1 छक्के लगाए
  • मैक्सवेल ने पीयूष चावला की गेंद पर छक्का मारा
  • 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 78 रन दो विकेट के नुकसान पर
  • पंजाब की तरफ से कप्तान मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए उतरे
  • 8 वें ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 67 रन 2 विकेट के नुकसान पर
  • सुनील नारायण ने स्टोनिस को प्लेडाउन किया। स्टोनिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे
  • 7 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 61 रन 1 विकेट के नुकसान पर
  • 6 अोवर के बाद पंजाब का स्कोर 58 रन एक विकेट के नुकसान पर
  • स्टोनिस बल्लेबाजी के लिए आए
  • वोहरा 28 रन बनाकर आउट हुए
  • पंजाब का पहला विकेट गिरा, पीयूष चावला ने वोहरा को पवेलियन भेजा
  • 5 वें ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 53 रन बिना किसी नुकसान के
  • वोहरा 28 और अमला 15 रन बनाकर पिच पर नाबाद
  • पांचवे ओवर में पंजाब का स्कोर 50 के पार
  • वोहरा कर रहे हैं धुंआधार बल्लेबाजी
  • 4 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 45 रन बिना कोई विकेट गिरे
  • पंजाब का स्कोर 3 ओवर के बाद 30 रन बिना किसी नुकसान के
  • बोल्ट की गेंद पर सुनील नारायण ने वोहरा का कैच छोड़ा
  • वोहरा 13 और अमला 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद
  • 2 अोवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 21 रन बिना किसी नुकसान के
  • हाशिम अमला और मनन बोहरा पंजाब की तरफ से ओपनिगं करने आए
  • कोलकाता की तरफ से बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरूआत की
  • पहले ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 10 रन बिना किसी नुकसान के

गौतम गंभीर की टीम ककेआर के लिए अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के विजयरथ को रोकने की सबसे बड़ी चुनौती है। पंजाब ने दो मैचों को काफी आराम से जीतकर लगभग सभी को आश्चर्यचकित किया है।

वहीं केकेआर का प्रदर्शन 50-50 रहा है, जहां अपने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन से गुजरात लायंस को एकतरफा हराया, वहीं मुंबई के खिलाफ खराब फील्डिंग के कारण हार का सामना करना पड़ा।

इस सीज़न में पहली बार अपना घरेलू मैच खेल रही केकेआर के लिए बुरी खबर क्रिस लिन के चोटिल होने के रूप में आई है, जिन्होनें ओपनिंग मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। क्रिस लिन के कंधे में गंभीर चोट के कारण वो अगले कुछ मैचों से बाहर रहेंगे।

वहीं पंजाब ने अपने दोनो मैचों में बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन किया है। दोनो टीमों के बीच अब तक 19 बार भिड़ंत हुई है जिसमे कोलकाता ने 12 बार जीत दर्ज की है।

टीमें:

किंग्स इलेवन पंजाब: मनन वोहरा, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टॉनीज, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, टी नटराजन, वरुण आरोन, गुरकीरत सिंह मान, अनुरीत सिंह, शॉन मार्श, निखिल नाइक, के.सी. करिआप्पा, अरमान जाफर, परदीप साहू, स्वप्नील सिंह, इयोन मॉर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवतिया, मार्टिन गुप्टील, डैरेन सैमी, रिंकू सिंह, ईशांत शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक, सुनील नारायण, अंकित राजपूत, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, शाकिब अल हसन, उमेश यादव, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, शेल्डन जैक्सन, नाथन कोल्टर-नाइल, डैरेन ब्रावो, ऋषि धवन, रोवमान पावेल, इशांक जग्गी, सयन घोष, रामसिंह संजय यादव, कॉलिन डे ग्रैंडहाम