logo-image

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: भारतीय सेना की तीनों विंग्स ने किए 'आसन'

आईटीबीपी जवानों ने छत्तीसगढ़ के राजनानंदगांव और केशकाल जिलों में योगाभ्यास किया।

Updated on: 21 Jun 2017, 11:59 AM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश-विदेश के तमाम लोगों के साथ ही भारतीय सेना की तीनों विंग्स ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आईटीबीपी जवानों ने छत्तीसगढ़ के राजनानंदगांव और केशकाल जिलों में योगाभ्यास किया। इसके अलावा भारतीय नेवी के जवानों ने आईएनएस ज्योति और आईएनएस शिवलिक पर योगाभ्यास किया।

ANI फोटो
ANI फोटो

दूसरी ओर बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने भी बारिश के दौरान ही योगाभ्यास किया।

ANI फोटो
ANI फोटो

सबमरीन के अंदर कम जगह होने के बावजूद योग किया गया।

ANI फोटो
ANI फोटो

नई दिल्ली में एयरफोर्स स्टेशन पर स्टाफ ने साथ मिलकर योग किया।

ANI फोटो
ANI फोटो

भारतीय तट रक्षक कर्मचारियों ने योग किया।

ANI फोटो
ANI फोटो

लद्धाख इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के जवानों ने भी लद्धाख़ में -25 डिग्री सेल्सियस तापमान के में 18000 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया।