/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/02/coronavirus1-62.jpg)
भारत में कोविड-19 के मामले 17 लाख के पार, करीब 55 नए हजार मरीज मिले ( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. देश में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में भारत में करीब 55 हजार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एक ही दिन में 853 और मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 37 हजार के पार हो गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन, पिछले दिनों कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोविड-19 के 54,735 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 853 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 37,364 हो गई है. फिलहाल देश में 5,67,730 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जबकि 11,45,629 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं.
India's COVID tally crosses 17 lakh mark with 54,736 positive cases & 853 deaths in the last 24 hours.
Total #COVID19 cases stand at 17,50,724 including 5,67,730 active cases, 11,45,630 cured/discharged/migrated & 37,364 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/WXGdKfaHUW
— ANI (@ANI) August 2, 2020
यह भी पढ़ें: भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन : अगले 6 हफ्तों में कोरोना के 10 करोड़ केस हो सकते हैं
डेटा के मुताबिक, कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, एक अगस्त तक कुल 1,98,21,831 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 4,63,172 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.
Source : News Nation Bureau