/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/15/delohi-corona-65.jpg)
Corona: देश में मरीजों का आंकड़ा 57 लाख पार, 86 हजार से अधिक नए मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 86 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 57 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 11 से अधिक मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 91 हजार के पार हो गई है.
यह भी पढ़ें: भारत ने किया देश में विकसित Prithvi मिसाइल का सफल परीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 86,508 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 57 लाख के आंकड़े को पार कर 5,732,519 तक जा पहुंची है. पिछले 24 घंटे 1,129 मरीजों ने भी अपनी जान गवां दी है. जिसके बाद भारत में अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 91,149 हो गई है.
India's #COVID19 case tally crosses 57-lakh mark with a spike of 86,508 new cases & 1,129 deaths in last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 24, 2020
The total case tally stands at 5,732,519 including 9,66,382 active cases, 46,74,988 cured/discharged/migrated & 91,149 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/pTxY0gg99Y
यह भी पढ़ें: मोदी आज फिट इंडिया डायलॉग में फिटनेस के जुनूनी लोगों से करेंगे बात
भारत में फिलहाल कोरोना महामारी के 9,66,382 सक्रिय मामले हैं. अच्छी बात यह है कि अब तक देशभर में 46,74,988 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, देशभर में 23 सितंबर तक कोरोना के 6,74,36,031 सैंपलों का परीक्षण किया जा चुका है. इनमें से 11,56,569 सैंपल कल टेस्ट किए गए.