logo-image

रेलवे मार्च 2018 तक ई-टिकट पर नहीं लगाएगा सर्विस चार्ज

आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज 20 से 40 रुपये के बीच लगता है।

Updated on: 04 Oct 2017, 07:14 AM

highlights

  • भारतीय रेल मार्च 2018 तक ई-टिकट पर नहीं लागाएगा सर्विस चार्ज
  • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने उठाया कदम

नई दिल्ली:

ई-बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए रेलवे अपने यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान मार्च 2018 तक सर्विस चार्ज में भारी छूट जारी रखेगी। मंत्रालय ने यह फैसला नोटबंदी के बाद लिया था।

टिकट बुकिंग को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच ले जाने के लिए सेवा शुल्क से में छूट दी थी। सरकार ने इस सुविधा को तीन जून और फिर 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था।

आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज 20 से 40 रुपये के बीच लगता है। आईआरसीटीसी को दिए निर्देश में रेलवे बोर्ड ने इस सुविधा को अगले साल मार्च तक बढ़ाने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ेंः एक साल में ही फ्लेक्सी फेयर से रेलवे ने कमाए अतिरिक्त 540 करोड़ रुपये

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी का 33 प्रतिश्त पैसा ऑनलाइन बुकिंग्स पर मिले सर्विस चार्ज से आता है।

पिछले वित्त वर्ष में आईआरसीटीसी को 1500 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसमें से 540 करोड़ रुपये टिकट बुकिंग से मिले थे। 23 नवंबर 2016 से लेकर 28 फरवरी 2017 तक रेलवे ने सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स के रूप में टिकट बुकिंग पर यात्रियों से 184 करोड़ रुपये नहीं लिए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें