logo-image
लोकसभा चुनाव

आईआईटी मद्रास की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न, संस्थान ने शुरू की जांच

आईआईटी मद्रास की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न, संस्थान ने शुरू की जांच

Updated on: 30 Jul 2022, 04:30 PM

चेन्नई:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने कैंपस परिसर में एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

संस्थान ने बताया कि हमने आंतरिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

आईआईटी मद्रास ने एक बयान में कहा, कुछ दिन पहले हुई एक घटना की सूचना पीड़ित छात्रा की दोस्त ने संस्थान को दी। संस्थान ने तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और लगभग 300 लोगों की तस्वीरें दिखाई गई है, ताकि पहचान की जा सके।

संस्थान ने बताया कि पीड़िता किसी की पहचान नहीं कर पा रही है। उस रात ड्यूटी पर मौजूद 35 कर्मचारियों को भी पीड़िता के सामने लाया गया, लेकिन वह पहचान नहीं कर सकी।

संस्थान ने कहा कि परिसर में हर 100 मीटर पर एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाता है।

आईआईटी मद्रास के अधिकारियों ने कहा कि संस्थान एक मोबाइल एप्लिकेशन पर काम कर रहा है ताकि छात्रों को आपात स्थिति के दौरान सुरक्षा गाडरें को उनके स्थान के बारे में सूचित करने में मदद मिल सके।

संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि जांच और आंतरिक जांच तब तक जारी रहेगी जब तक अपराधी का पता नहीं चल जाता।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.