ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: IPS अधिकारी पत्नी और उनके परिवार को सार्वजनिक माफी मांगने का आदेश
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में फर्जीवाड़ा की जांच एसआईटी करेगी : पुष्कर सिंह धामी
यूपी : मिर्जापुर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के आरोपी को पकड़ा
IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध, कानून-व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : ब्रजेश पाठक
चित्तौड़गढ़ विस्फोटक पदार्थ जब्ती मामले में एनआईए ने मुख्य आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का निधन, विदेश मंत्री ने जताया शोक

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य की मौत के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शोक जताया है. मुकुल आर्य यूनेस्को में भी भारत के लिए काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो काबुल और मॉस्को में भारत के राजदूत रह चुके हैं. उनकी शिक्षा दिल्ली में हुई.

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य की मौत के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शोक जताया है. मुकुल आर्य यूनेस्को में भी भारत के लिए काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो काबुल और मॉस्को में भारत के राजदूत रह चुके हैं. उनकी शिक्षा दिल्ली में हुई.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
S Jaishankar

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का आकस्मिक निधन ( Photo Credit : News Nation)

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य ( Indian Ambassador in Palestine) का निधन हो गया है. उनका शव रामल्ला स्थित भारतीय दूतावास के हेड क्वार्टर में मिला. उनकी मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने आर्य के निधन की जानकारी दी है. फिलिस्तीनी सरकार ने मुकुल आर्य के निधन पर शोक जताया है. फिलिस्तीनी पुलिस भारतीय राजनयिक के मौत के कारणों की जांच भी कर रही है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आर्य की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें बेहतरीन अफसर बताया है.

Advertisment

फिलिस्तीन के विदेश मंत्री डॉक्टर रियाद अल मालिकी ने अपनी संवेदना जाहिर करते हुए कहा, 'हम मुकुल आर्य के निधन पर शोक जताते हैं. वे एक बेहतरीन अफसर और उससे भी बढ़कर बहुत अच्छे दोस्त थे. फिलिस्तीन सरकार इस मामले में हर मुमकिन मदद करेगी. मुकुल का फिलिस्तीन से गहरा जुड़ाव था और वो इस क्षेत्र के गहरे जानकार थे. हमारे राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी आर्य के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. फिलिस्तीन सरकार आर्य की अंतिम विदाई के लिए अपना प्रतिनिधि भेजने जा रही है.'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य के आकस्मिक निधन के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर लिखा, 'रामल्ला में भारत के राजदूत मुकुल आर्य के निधन की खबर से गहरा दुख पहुंचा है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति' उन्होंने मुकुल आर्य को टैलेंटेड ऑफिसर बताया.

JNU दिल्ली के छात्र रहे मुकुल आर्य

मुकुल आर्य यूनेस्को में भी भारत के लिए काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो काबुल और मॉस्को में भारत के राजदूत रह चुके हैं. उनकी शिक्षा दिल्ली में हुई. मशहूर दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली के भी छात्र रहे हैं. साल 2008 में वो भारतीय विदेश सेवा के लिए चुने गए थे. मुकुल आर्य ने विदेश मंत्रालय के मुख्यालय, नई दिल्ली में भी काम किया था.

ये भी पढ़ें - युद्ध के बीच शांति की उम्मीद : रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता आज

इजराइल-फिलिस्तीन के साथ भारत का बेहतर रिश्ता

इजराइल के साथ ही भारत के फिलिस्तीन सरकार से भी बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं. इजराइल और फिलिस्तीन विवाद में भारत की भूमिका हमेशा तटस्थ रही है. भारत इजराइल और फिलिस्तीन के विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने पर जोर देता आया है.  मोहम्मद अब्बास फिलिस्तीन के राष्ट्रपति हैं और पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल गए थे तब उन्होंने फिलिस्तीन का भी दौरा किया था.

HIGHLIGHTS

  • फिलिस्तीनी सरकार ने मुकुल आर्य के निधन पर शोक जताया है
  • मुकुल आर्य यूनेस्को में भी भारत के लिए काम कर चुके हैं
  • इजराइल और फिलिस्तीन विवाद में भारत की भूमिका तटस्थ
Israel Palestine unesco S Jaishankar Dead Body फिलिस्तीन Ramallah Indian ambassador यूनेस्को Mukul Arya भारतीय राजदूत मुकुल आर्य
      
Advertisment