भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए केस बढ़े, मौतें कम हुईं

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67 हजार नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 2 करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए केस बढ़े, मौतें कम हुईं( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गए गई हैं, मगर अभी तक यह पूरी तरह खत्म नहीं हुई. मंगलवार को दूसरे में 75 दिन बाद सबसे कम मामले आने के बाद लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67 हजार नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 2 करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि नई मौतों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 2,330 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: कोवैक्सीन पर 23 जून को भारत बायोटेक और डब्ल्यूएचओ की बैठक 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण के 67,208 नए मामले सामने आए हैं. लगातार दूसरे दिन नए मामलों में इजाफा हुआ है. 15 जून यानी मंगलवार को भारत ने दैनिक मामले 60,461 दर्ज थे, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम रहे. इसके बाद बुधवार को दैनिक मामले 62,224 आए. हालांकि आज 10वें दिन लगातार नए मामले रोजाना के हिसाब से एक लाख के नीचे रहे हैं. इसी के साथ देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,97,00,313 हो गया है.

कोरोना के मामलों में जहां मामूली बढ़ोतरी हुई, वहीं मौतों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना की वजह से बीते 24 घंटे में 2,330 मरीजों की मौत हुई है. लगातार तीसरे दिन देश में मौतों की संख्या 3 हजार से कम दर्ज की गई है. इससे पहले बुधवार को 2,542, मंगलवार को 2726 तो सोमवार को मौतों की संख्या 3,921 दर्ज की गई थी. अब नई मौतों के साथ भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,81,903 पहुंच गया है. हालांकि मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है. देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.29 फीसदी है.

यह भी पढ़ें : मेहुल चोकसी को कानूनी कार्रवाई का पहले से अंदेशा था, मिटा दिए थे सबूत- CBI 

राहत की बात यह है कि भारत में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 71 दिनों बाद सबसे कम हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 8,26,740 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में कुल 38692 की कमी देखी गई है. देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामले अब महज 2.78 प्रतिशत हैं. फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी है.

इसके अलावा कोविड-19 से ज्यादा से ज्यादा लोग उबर रहे हैं, जिसके आधार पर लगातार 35वें दिन नए मामलों की तुलना में रोजाना स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद ज्यादा बनी रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,03,570 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. महामारी की शुरुआत से संक्रमित होने वाले लोगों में से कोविड-19 से अब तक 2,84,91,670 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह रिकवरी दर 95.93 प्रतिशत बैठती है, जिसमें बढ़ोतरी का रुझान देखा जा रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के 67,208 नए केस
  • बीते 24 घंटे में 2,330 मरीजों की मौत
  • सक्रिय मामले 71 दिन बाद सबसे कम
  • रिकवरी दर बढ़कर हुई 95.93 प्रतिशत
Corona virus inaction corona-update-india corona-virus india new corona case
      
Advertisment