logo-image

कोरोना : देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 62 हजार मामले दर्ज, 2542 मौतें

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है.

Updated on: 16 Jun 2021, 09:46 AM

highlights

  • भारत में नए मरीजों के साथ मौतें भी घटीं
  • फिलहाल एक्टिव केस सिर्फ 2.92 प्रतिशत
  • देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 फीसदी

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 62 हजार से अधिक कोविड महामारी के नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 96 लाख के पार हो गया है. वहीं इस घातक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है. बीते 24 घंटे में 2542 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर कुल मौतों का आंकड़ा 3 लाख 79 से अधिक हो गया है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: दो महीने के बाद आज से खुल रहे ताज महल समेत अन्य स्मारक 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान 62,224 नए मरीज सामने आए हैं. मंगलवार के मुकाबले आज 1753 मरीज अधिक आए हैं. मंगलवार को 75 दिनों बाद भारत में एक दिन में सबसे कम 60,471 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे. देश में लगातार 9वें दिन कोविड के नए मामलों की संख्या एक लाख से कम दर्ज की गई है. इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 2,96,33,105 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना से बीते 24 घंटे में 2542 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. लगातार दूसरे दिन मौतों की संख्या 3 हजार से कम दर्ज की गई है. इससे पहले मंगलवार को 2726 की जान गई. सोमवार को मौतों की संख्या 3,921 दर्ज की गई थी. अब नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,79,573 पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें : अब कोविन पर रजिस्‍ट्रेशन जरूरी नहीं, सीधे सेंटर पर जाकर ले सकेंगे वैक्‍सीन 

इसके अलावा सक्रिय मामले लगातार कमी दर्ज की जा रही है. एक्टिव केस घटकर 9 लाख से नीचे आ गए हैं और लगातार तीसरे दिन 10 लाख से कम दर्ज हुए हैं. फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 8,65,432 रह गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें 47946 कमी आई है. अब देश में एक्टिव मामले कुल मरीजों का 2.92 प्रतिशत है. 

वहीं पिछले लगातार 34वें दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,07,628 ठीक हुए हैं. इसी के साथ कुल रिकवरी बढ़कर 2,83,88,100 हो गई है. भारत में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 फीसदी हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम होकर वर्तमान में 4.17 फीसदी है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी है, जो लगातार 9 दिनों से 5 फीसदी से कम है.