राहत : देश में कोरोना के 48 हजार नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 1187 मौतें हुईं

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का अंत होता नजर आ रहा है. कोविड संक्रमण के दैनिक मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट जारी है और हर दिन राहत भरे आंकड़े आ रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

राहत : देश में कोरोना के 48 हजार नए मरीज, 24 घंटे में 1187 मौतें हुईं( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का अंत होता नजर आ रहा है. कोविड संक्रमण के दैनिक मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट जारी है और हर दिन राहत भरे आंकड़े आ रहे हैं. शनिवार को भी भारत में कोरोना वायरस के 50 हजार से नीचे नए केस दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 48 हजार मरीज मिले हैं, जिन्हें मिलाकर कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ एक लाख से ऊपर पहुंच चुका है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 1183 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 94 हजार से अधिक हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : किसानों के धरना-प्रदर्शन पर ISI का साया, बवाल की खुफिया अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 48,698 नए मरीज मिले हैं. यह पिछले करीब 3 महीनों में दूसरा दिन है, जब कोविड के केस एक दिन में 50 हजार से कम आए हैं. इससे पहले 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए, जो 23 मार्च के बाद सबसे कम थे. 23 मार्च को भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे. आज इन नए केसों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 3,01,83,143 तक पहुंच गया है.

संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के साथ मौतों में कमी से भी देश को राहत मिल रही है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में1183 मरीजों की मौत हुई है, जो पिछले 2 महीने से ज्यादा समय में सबसे कम हैं. पिछले दो महीनों में यह लगातार 9वां दिन भी है, जब मौत का आंकड़ा 2,000 अंक से नीचे रहा है. अब देश में कोरोना के मरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,94,493 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है. 

यह भी पढ़ें : चुनावी मोड़ में BJP, आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ी बैठक बुलाई

भारत में सक्रिय मामले भी लगातार घट रहे हैं, जो अब 6 लाख से नीचे आ चुके हैं. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,95,565 है, जिनमें बीते 24 घंटे में 17303 की कमी आई है. इसी के साथ एक्टिव मामले 2 फीसदी से भी नीचे आ गए हैं, जो अब 1.97 प्रतिशत हैं. इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या भी नए मामलों से ज्यादा है. बीते 24 घंटे में 64,818 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. जिसके साथ ही कुल रिकवरी अब 2,91,93,085 हो गई है. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 96.72 फीसदी है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना की दूसरी लहर का लगभग अंत
  • देश में रिकवरी रेट फिलहाल 96.72%
  • सक्रिय मामले घटकर 2% से नीचे आए
New corona case corona-virus Corona case India Corona Case
      
Advertisment