/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/26/mosque-covid-19-centre-73.jpg)
भारत में 1 दिन में मिले कोरोना के करीब 23000 मरीज, 24 घंटे में 442 मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत (India) के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. दिन-ब-दिन देश में कोरोनावायरस की मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में अब तक सबसे ज्यादा करीब 23,000 नए कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा साढ़े 6 लाख के करीब पहुंच गया है. जबकि एक ही दिन में 442 मरीजों की मौत हो गई है. जिन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- आज का दिन गुरुओं को याद करने का दिन, जिन्होंने हमें ज्ञान दिया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 22,771 मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है. इसके साथ ही 442 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18,655 हो गई है. इस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3,94,226 है और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. देश में अब भी 2,35,433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
India reports 442 deaths and highest single-day spike of 22,771 new #COVID19 cases in the last 24 hours. Positive cases stand at 648315 including 235433 active cases, 394227 cured/discharged/migrated & 18655 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/qe3Dz7acHo
— ANI (@ANI) July 4, 2020
यह भी पढ़ें: PM मोदी के लद्दाख दौरे से पाकिस्तान में हलचल, इमरान खान ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, 'अभी तक करीब 60.80 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में जिन 442 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 198 लोगों की महाराष्ट्र में मौत हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 64, दिल्ली में 59, कर्नाटक में 21, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 18-18, उत्तर प्रदेश में 14, राजस्थान में 10, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आठ-आठ, पंजाब में पांच, हरियाणा, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन, असम और ओडिशा में दो-दो लोगों की मौत हुई है.
यह वीडियो देखें: