logo-image

बढ़े कोरोना के मामले: देश में नए बीमार फिर 40 हजार पार, मौतें भी हजार के करीब

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. कम होते होते कोविड संक्रमण के मामले बीच बीच में ऊपर भी उछाल ले रहे हैं.

Updated on: 07 Jul 2021, 10:42 AM

highlights

  • देश में फिर बढ़े कोरोना केस
  • नए मामले फिर 40 हजार पार
  • आज मौतें भी हजार के करीब

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. कम होते होते कोविड संक्रमण के मामले बीच बीच में ऊपर भी उछाल ले रहे हैं. लगातार 2 दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में फिर से 40 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 6 लाख से ज्यादा हो गए हैं. इसके अलावा मौतों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक दिन में मौतें फिर हजार के करीब पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें : Modi Government 2.0 का कैबिनेट विस्तार, जानें सियासी संदेश और फॉर्मूला 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 43,733 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं. लगातार दो दिन के बाद आज दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को देश में 34,703 नए मामले सामने आए थे, जो 17 मार्च के बाद से सबसे कम आंकड़ा रहा. 17 मार्च को भारत में कोरोना के 35,871 मामले दर्ज हुए थे. भारत ने 25 जून को तीन करोड़ मामले के आंकड़े को पार किया और अब इसी के साथ मामलों की कुल संख्या 3,06,63,665 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 930 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें कई दिनों के बाद वृद्धि देखने को मिली है. इससे पहले मंगलवार को करीब 90 दिनों में सबसे कम मौतें दर्ज की गईं. देश में बीते कल 553 मरीजों की जान गई. यह संख्या 6 अप्रैल के बाद से अब तक सबसे कम रही. 6 अप्रैल को 630 मौतें दर्ज हुई थीं. देश में कोरोना से अब तक चार लाख से अधिक जानें जा चुकी हैं. 23 मई को दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक 4,454 मौतें दर्ज हुई थीं. अब देश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,04,211 हो गया है.

यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, 'उनका निधन सांस्कृतिक दुनिया के लिए क्षति'

राहत की बात यह है कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार नीचे आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 4437 की गिरावट आई है. अब देश में एक्टिव मामले घटकर 4,59,920 रहे हैं, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है. इसके अलावा गातार 55 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा है. बीके 24 घंटे में 47,240 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. इसी के साथ बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,99,534 हो गई है. फिलहाल देश में रिकवरी दर 97.18 प्रतिशत हो गई है.