भारत में कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर से तेजी से सिर उठा रही है. वैक्सीनेशन के बावजूद भारत में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी देश में कोरोना का बड़ा अटैक देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के करीब 36 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 172 मरीजों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है. यह दैनिक मामलों में इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. नए मामलों की वृद्धि में भारत ने अमेरिका और ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें : Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा केस, पंजाब में भी बढ़े मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार को कोविड-19 के संक्रमित 35,871 नए मरीज मिले हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 172 मौतें दर्ज हुई हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,74,605 और मरने वालों की संख्या 1,59,216 हो गई है. अभी देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है. वहीं एक दिन में 17,741 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या 1,10,45,284 हो गई है.
यह भी पढ़ें : अब कोरोना वैक्सीन पर उलझी ममता और केंद्र सरकार, टीकों की कमी पर पेंच
महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा नए मामले देखने को मिल रहे हैं. हालांकि आंकड़ों को देखा जाए तो रोजाना दर्ज हो रहे मामलों में से करीब 85 फीसदी मामले पंजाब, महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों के हैं. ऐसे में जाहिर है यह स्थिति भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आने के मजबूत संकेत दे रही है. हालांकि देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ते देख केंद्र ने राज्यों से भी एहतियात बरतने को कहा है. उधर, बता दें कि 16 जनवरी को सामूहिक टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक देश में 3,71,43,255 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- देश में कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक
- 24 घंटे में करीब 36 हजार नए मरीज मिले
- 24 घंटे में 172 मरीजों की मौत भी हुई