logo-image

बीते 24 घंटे में 2.76 लाख नए Corona मामले, 3,874 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है.

Updated on: 20 May 2021, 10:34 AM

highlights

  • कई दिनों बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 हजार से नीचे
  • दो दिन गिरने के बाद फिर ढाई लाख से फिर बढ़े कोरोना केस
  • 24 घंटे में 2.76 लाख नए मामले, 3,874 लोगों की मौत

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है. हालांकि मौतों की संख्या में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए. इस अवधि में 3, 874 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए. मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल सक्रिय मामलों में 96,841 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 31,29,878 एक्टिव केस, 2,23,55, 440 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए और 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में अब कर 18, 70,09, 792 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 11, 66, 090 लोगों का वैक्सीनेशन बुधवार को हुआ. उधर, आईसीएमआर ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 32, 23, 56,187 लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें से 20,55,010 लोगों की जांच बुधवार को हुई.

उत्तर भारत में कोरोना के सबसे अधिक 6,818 मामले हरियाणा में
पंजाब , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के क्रमश: 6,407 , 6,818 , 3,396 और 3,969 नये मामले सामने आए जबकि क्रमश: 208, 153, 69 और 62 मरीजों की मौत हो गयी. इन राज्यों /केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों/ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पंजाब के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 6,407 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,17,954 हो गयी जबकि 208 नये मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 12,525 हो गयी. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 6,818 नये मरीज सामने के बाद राज्य में महामारी के मामले बढ़कर 7,16,507हो गये जबकि 153 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,076हो गयी. विभाग के अनुसार फिलहाल 70,758,मरीज उपचाररत हैं जबकि अबतक 6,38,673स्वस्थ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के पीक का खतरा बरकरार, 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15% से ज्यादा

हिमाचल प्रदेश की स्थिति
वहीं हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 3,396 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,074हो गयी और 69 मरीजों की मौत हो जाने के बाद इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,516 हो गयी. राज्य में फिलहाल 35,124 मरीज उपचाररत हैं. बुधवार को 3,090 मरीज संक्रमणमुक्त हुए . अबतक राज्य में 1,32,406 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः CBSE Board : अब जून नहीं, जुलाई में घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट

जम्मू कश्मीर में चार हजार से कम मामले
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 3,969 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 2,55,888हो गये और 62 मरीजों की जान चले के बाद मृतक संख्या 3355 हो गयी. फिलहाल 50,494 मरीज उपचाररत हैं और 2,02,039 मरीज ठीक हो चुके हैं.