भ्रष्टाचार को लेकर ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने बुधवार को साल 2016 के लिए अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत को 79वां स्थान मिला है। इससे पहले साल 2015 में भारत की रैंक 76 थी।
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की माने तो साल 2015 की तुलना में इस साल भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा है। लिस्ट के अनुसार 90 अंकों के साथ डेनमार्क और न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है।
दूसरे स्थान पर 89 अंकों के साथ फिनलैंड है जबकि 88 अंकों के साथ स्वीडन चौथे नंबर पर है। पांचवे स्थान पर स्विट्जरलैंड है। इस सूची में पाकिस्तान 116 वें स्थान पर, जबकि ब्राजील चीन और भारत संयुक्त रूप से 79वें स्थान पर हैं।
इसे भी पढ़ेंः चिदंबरम का बयान, नये नोटों की बरामदगी RBI के स्तर पर भ्रष्टाचार को दर्शाता है
भारत के पड़ोसी देश भूटान 65 अंकों के साथ इस सूची में 27वें स्थान पर है। ब्रिटेन इस सूची में 10वें और अमेरिका 18वें पायदान पर है।
इसे भी पढ़ेंः फिलीपींस के राष्ट्रपति का बयान, भ्रष्ट अफसर नहीं सुधरे तो हेलीकॉप्टर से नीचे फेंकूंगा
HIGHLIGHTS
- ट्रांसपेरेंसी इंटरनैशनल का दावा 2015 के मुकाबले 2016 में बढ़ गया है भ्रष्टाचार
- पिछले साल के मुकाबले तीन स्थान नीचे खिसका भारत, भूटान से भी है पीछे
Source : News Nation Bureau