logo-image

भारत के गणतंत्र दिवस पर, पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलीबारी की

भारत के गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी की.

Updated on: 26 Jan 2019, 03:54 PM

नई दिल्ली:

भारत के गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी की. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की जो 2003 द्विपक्षीय संघर्ष विराम संधि का उल्लंघन है.

एक अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तान सेना ने सुबह 11 बजे के आसपास छोटे हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल करते हुए संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया. हमारे जवानों ने दृढ़तापूर्वक और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी अभी भी जारी है."

मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर के अन्य इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले नागरिकों के बीच तनाव का माहौल है. 20 जनवरी को राजौरी जिले में पाकिस्तान और भारतीय सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई थी. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर के खोरी और कलाल क्षेत्रों में छोटे और स्वचालित हथियार और मोर्टार भारतीय ठिकानों पर दागे. . पाकिस्तान जनवरी महीने की शुरुआत में  नियंत्रण रेखा पर पांच बार फायरिंग और गोले दाग चुका है. पाकिस्तान की ओर से यह सिलसिला अब भी जारी है. एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे सैनिकों ने इसका प्रभावी रूप से जवाब दिया. अंतिम रिपोर्ट आने तक, हमारे पक्ष से किसी के हताहत होने या किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं थी. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी दोपहर एक बजे शुरू हुई.'

जम्मू संभाग में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर और पुंछ और राजौरी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा इस महीने संघर्ष विराम उल्लंघन की दो दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. पाकिस्तान 2003 में भारत के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आ रहा है. पिछले 15 सालों के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा 2,936 बार सीजफायर का उल्लंघन किया.

इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के लाल चौक में आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया था. कुछ देर बाद ही एक और घटना को अंजाम देते हुए आतंकवादियों ने शोपियां जिले में एक पुलिस कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया.