Advertisment

Corona Virus Updates : 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शाम को बैठक करेंगे PM मोदी

देश के अधिकतर राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके तहत छूट गतिविधियों को छूट दी जा रही है. हालांकि साथ में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
narendra modi

Live : 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शाम को बैठक करेंगे PM मोदी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी इस वक्त काफी हद तक काबू में हैं. जहां भारत में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट आई है तो हालातों में भी सुधार देखने को मिला है, हालांकि अधिकांश मेट्रो शहर अभी भी महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं, लेकिन अब यहां स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं रही है. मुंबई और दिल्ली ने इस उछाल को रोक दिया है. अन्य बड़े बड़े शहरों में भी कोरोना की रफ्तार थम रही है. यही कारण है कि अब देश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. देश के अधिकतर राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके तहत छूट गतिविधियों को छूट दी जा रही है. हालांकि साथ में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया गया है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates :-

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 623 नए केस और 62 मौत

12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शाम को बैठक करेंगे PM मोदी

3.18PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा. केंद्र सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

हरियाणा के CM ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली

3.02PM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई.

कर्नाटक में ब्लैक फंगस के 1370 मरीज

1.33PM: कर्नाटक में कुल 1,370 म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) मामले रिपोर्ट हुए हैं. 1,292 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है. राज्य सरकार की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी की एक और खेप भारत पहुंची

12.54PM: कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी की एक और खेप रूस से भारत पहुंची है. स्पुतनिक वी की खेप को रूस से आज हैदराबाद हवाई अड्डे पर विशेष रूप से चार्टर्ड मालवाहक से लाया गया.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोज

12.30PM: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने विदेशों से व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए उपहार में मिले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात पर IGST लगाने को अंसवैधानिक करार दिया था. वित्त मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका करने वाले 85 साल के बुज़र्ग को नोटिस जारी किया. चार हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

मुंबई में लंबा ट्रैफिक जाम

10.54AM: मुंबई में कोरोना के मामले कुछ काम क्या हुए, लोगों की लापरवाही अभी से दिखने लगी है. आज सवेरे से मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. एक तरफ जहां महाराष्ट्र सरकार कोरोना के तीसरी लहर की तैयारी में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ मुम्बई की सड़कों पर लगा ये लम्बा जाम बेहद चिंताजनक है.

दिल्ली में जाम जैसे हालात

10.43AM: दिल्ली को लॉकडाउन में आंशिक छूट दी गई है. लेकिन राजधानी की सड़कों की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही हैं. आईटीओ का विकास मार्ग वाहनों से अटा नजर आया, जहां वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं. ये हाल दिल्ली का तब है, जब केवल इंडस्ट्री और कंस्ट्रक्शन को ही मंजूरी दी गई है और बाजार, मॉल्स और दूसरे व्यवसाय बंद हैं.

कर्नाटक के हुबली में शराब के लिए लगी लंबी लाइन

10.18AM: कर्नाटक के हुबली के एक शराब की दुकान के बाहर लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे. जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक खुलने की अनुमति दी है.

दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी

09.54AM: दिल्ली में ऐप और वेबसाइट के जरिए शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी मिली है. आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी.

झारखंड के CM ने लिखा PM मोदी को खत

9.26AM: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

यूपी के सभी जिलों में आज से वैक्सीनेशन

8.45AM: आज से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निशुल्क कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से इसको लेकर अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान को सफल बनाएं.

नोएडा में 30 जून तक धारा 144 लागू

8.07AM: गौतमबुद्धनगर जिले में 30 जून तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई. जिले की अपर पुलिस उपायुक्त श्रद्धा पांडे ने धारा 144 के तहत दिशानिर्देश जारी किया है. 

टीकाकरण में तेजी लाने की मांग

6.40AM: हिमाचल प्रदेश के शिमला में युवाओं ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण में तेजी लाने की मांग की है. एक स्थानीय का कहना है कि लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि एक केंद्र पर प्रतिदिन केवल 100 स्लॉट उपलब्ध हैं.

कई राज्यों में आज से लॉकडाउन में छूट

6.33AM: कोरोना पर काबू पाए जाने के बाद देश के कई राज्यों में आज से लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कुछ और राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें : कोरोना: भारत में मिला स्ट्रेन कहलाएगा 'डेल्टा', WHO ने कोविड वैरिएंट्स को दिए नाम 

बैकग्राउंड


अगर सोमवार को आए कोरोना मामलों की बात करें तो भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड के 2 लाख से कम मामले सामने आए. देश में सोमवार को कोरोना के 1,52,734 नए संक्रमित मिले. इसके साथ ही 3,128 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया. 9 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा है, जब भारत में 1,45,384 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 अप्रैल को भारत में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए. 28 मई को देश में 1,86,364 मामले दर्ज किए गए, अगले दिन यह 1,73,790 और 30 मई को 1,65,553 थे. मौतें भी लगातार चार दिनों से 4,000 से कम हुई हैं. भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,80,47,534 है, जिसमें 20,26,092 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,29,100 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को कुल 2,38,022 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कोविड से कुल 2,56,92,342 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 21,31,54,129 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 10,18,076 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 30 मई तक 34,48,66,883 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. इनमें से 16,83,135 नमूनों की रविवार को जांच की गई.

यह भी पढ़ें : अलपन बंदोपाध्याय पर टकराव और तेज, केंद्र सरकार ने थमाया कारण बताओ नोटिस

पिछले 20 दिनों में, भारत में 75,000 से अधिक मौतें हुई हैं. 24 मई को, भारत में कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण तीन लाख मौतों हुई, इस तरह से अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया. भारत ने 21 मई को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड घातक परिणाम दर्ज किए गए. ये दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोनोवायरसके प्रकोप की सूचना के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यह 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और इससे पहले ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतों को पार कर गया. हफ्तों तक दूसरी लहर से जूझने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आ गए. यह 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद सामने आये.

HIGHLIGHTS

  • देश में कोरोना के मामलों में आई कमी
  • देश के कई राज्यों में आज से अनलॉक
  • लोगों को मिलेगी कोरोना पाबंदियों में छूट
Unlock Unlock News Hindi india corona update corona-third-wave corona-virus-update corona-virus Unlock India
Advertisment
Advertisment
Advertisment