/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/10/china-army-galwan-100.jpg)
भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच आज होगी ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)
भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. हाल ही में एक बार फिर झड़प होने की खबर सामने आने के बाद ये तनाव अब और भी बढ़ गया है. ऐसे में मसले पर चर्चा के लिए आज ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत होगी. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना और चीनी सेना ने आज पेंगोंग झील के दक्षिणी तट पर स्थिति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए चुशुल / मोल्दो में ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित की है.
यह भी पढ़ें: चीन-पाक सीमा पर और बढ़ेगी ताकत, 2580 करोड़ में सरकार खरीदेगी पिनाका रॉकेट लांचर
Indian Army and Chinese Army to hold Brigade Commander level talks in Chushul/Moldo to discuss issues related to the situation on the southern bank of Pangong lake today. The meeting is scheduled to begin at 9:30 AM: Indian Army Sources
— ANI (@ANI) September 1, 2020
बता दें, कई दौर की बातचीत के बावजूद, पूर्वी लद्दाख में तनाव कम नहीं हो रहा है. जुलाई की हिंसक (Standoff) झड़प के बाद 29-30 अगस्त की दरमियानी रात भारत और पिपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील (Pangong Tso) के दक्षिणी तट पर एक बार फिर आमने-सामने आ गए. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो से जानकारी के अनुसार, चीनी सैनिकों ने बातचीत से इतर जाते हुए मूवमेंट आगे बढ़ाया. इस पर पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधियों का भारतीय सेना ने विरोध किया.
यह भी पढ़ें: 24 घंटों में कोरोना के 69 हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा 36 लाख के पार
जानकारी के अनुसार, सेना ने चीन को आगे बढ़ने नहीं दिया. भारत ने इस इलाके में तैनाती और बढ़ा दी है. इस झड़प के बावजूद, चुशूल में ब्रिगेड कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग चल रही है. इसके पहले दोनों ही देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य बातचीत के जरिये नियंत्रण रेखा पर गतिरोध दूर करने के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इनमें चीन एक कदम पीछे और दो कदम आगे की रणनीति पर कायम दिखा.
भारतीय सेना का साफतौर पर कहना है कि चीन को अप्रैल से पहले वाली स्थिति बहाल करनी चाहिए. सैन्य स्तर पर बातचीत के अलावा विदेश मंत्रालय और दोनों देशों के वर्किंग मकैनिज्म फॉर कंसल्टेशन ऐंड को-ऑर्डिनेशन ने भी चर्चा की है. दोनों पक्ष कंपलीट डिसइंगेजमेंट की दिशा में आगे बढ़ने पर बार-बार सहमत हुए हैं लेकिन धरातल पर असर नहीं हुआ.