/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/20/ajit-doval1-70.jpg)
अजित डोभाल( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत-चीन के बीच तानव एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां बैठकों का दौर जारी है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय सुरक्षा सलाहकार ने भारत-चीन सीमा का जायजा लिया है. बाताया जा रहा है कि इसके बाद एक लेवल की बैठक होनी है. ये बैठक आज यानी मंगलवार को ही होगी.
यह भी पढ़ें: टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत, AGR के भुगतान के लिए 10 साल का समय मिला
NSA Ajit Doval, along with top officials, reviewed the situation at India-China border. Defence Minister likely to call another high level meeting later today: Sources
— ANI (@ANI) September 1, 2020
वहीं एक और अहम खबर सामने आई है. बताया जा रहा है लद्दाख के अलावा ऐसे कई इलाके हैं जहां से चीन घुसपैठ की फिराक में है. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल के 5 ऐसे सीमावर्ती इलाके है जिनमे चीन घुसपैठ की कोशिस कर सकता है. इन इलाकों में चुवा-चूजे(हिमाचल के लाहौल और स्पीति जिले से लगा इलाका), शिपकी ला(किन्नौर जिला), नीलांग- जधांग(उत्तरकाशी जिला, तिब्बत बॉर्डर), बराहोती(उत्तराखंड), लपथाल(पिथौरागढ़) और लिपुलेख इलाका शामिल है. इस जानकारी के बाद से ही सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. इन इलाकों में चीन समय-समय पर ट्रांस ग्रेशन करता रहा है.
यह भी पढ़ें: Live: मनमोहन, राहुल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि
बता दें, कई दौर की बातचीत के बावजूद, पूर्वी लद्दाख में तनाव कम नहीं हो रहा है. जुलाई की हिंसक (Standoff) झड़प के बाद 29-30 अगस्त की दरमियानी रात भारत और पिपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील (Pangong Tso) के दक्षिणी तट पर एक बार फिर आमने-सामने आ गए. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो से जानकारी के अनुसार, चीनी सैनिकों ने बातचीत से इतर जाते हुए मूवमेंट आगे बढ़ाया. इस पर पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधियों का भारतीय सेना ने विरोध किया.