logo-image
लोकसभा चुनाव

दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में आयकर विभाग का छापा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद से ही काला धन का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है।

Updated on: 10 Nov 2016, 10:20 PM

नई दिल्ली:

सरकार के 500 और 1000 रुपये के सभी पुराने नोट बंद करने और बैंक खुलने के बाद पैसा जमा कराने की भीड़ के बीच आयकर विभाग ने गुरुवार को दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में छापे मारे हैं। नोट बैन होने के बाद ब्लैक मनी को खपाने के लिए लोग बड़ी मात्रा में ज्वैलरी की खरीदारी कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में 3 जगह छापा पड़ा है। कुछ ज्वेलर्स दिल्ली में पुराने नोट पर सोना बेच रहे थे और इसे ढाई गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा था। दिल्ली के चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, किनारी में छापा मारे जाने की खबर आ रही है। 

मुंबई के दो हवाला ऑपरेटर्स पर भी छापा पड़ा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम अचानक यह घोषणा की थी कि बुधवार से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अमान्य हो जाएंगे। इसके बाद से ही काला धन रखने वालों की भी चिंता बढ़ गई है। 

जिन्होंने बड़ी मात्रा में पैसे छिपा कर रखे हुए थे, वह उसे ठिकाने लगाने और नए सिस्टम के तहत उसे बदलने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं। सरकार ने इन सभी विकल्पों को देखते हुए रेलवे में वेटिंग टिकट नहीं करने सहित हवाई यात्राओं के लिए बुकिंग हो चुकी टिकटों की वापसी पर भी रोक लगा दी है।