/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/27/new-sansad-80.jpg)
NEW SANSAD ( Photo Credit : news nation file)
नए संसद भवन का उद्घाटन कल पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में करेंगे. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है. पीएम मोदी ने नये संसद भवन का वीडियो जारी किया है. ये वीडियो 1.48 सेकेंड का है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वडियो में नया भवन बहुत ही खुबसुरत दिखाई दे रहा है. इसी में स्पीकर के पास सेंगोल रखा जायेगा.
नए संसद भवन में कई तरह की झलकियां दिखाई देगी. इसमें देश के विभिन्न जगहों को दर्शाया गया है. नए संसद भवन में अंदर जाने के लिए तीन मुख्य द्वार है. पहला ज्ञान द्वार, दूसरा शक्ति द्वार और तीसरा कर्म द्वार है. राज्य सभा और लोकसभा का स्वरूप समान दिखाई दे रहा है लेकिन दोनों में सिर्फ रंगो का अतंर दिखाई दे रहा है. भवन के मुख्य द्वार पर सत्यमेव जयते लिखा हुआ है और उसके ऊपर अशोक चक्र भी लगा हुआ है. संसद भवन के भीतर लाइटिंग और इंटिरियर डिजाइन बेहद शानदार है. स्पीकर के बैठने की सीट के ऊपर अशोक चक्र लगा हुआ है. संसद भवन के अंदर हर सीट के पास स्क्रीन लगा हुआ है जिससे सांसद काम कर पायेंगे. सांसद को बैठने की सीट को सीढ़ीदार बनाया गया है.
यह भी पढ़े- Delhi Traffic : नई संसद के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस की सख्ती, ये रूट्स रहेंगे बंद
संसद भवन में लगी सागौन की लकड़ियां नागपुर से लाई गयी है. सफेद और लाल पत्थर राजस्थान के सरमथुरा से लाई गई है. यूपी के मिर्जापुर से कालीन लाया गया है जिसे प्लोर पर बिछाया गया है. अगरत्तला से बांस की लकड़ी लाई गई है जिसका इस्तेमाल प्लोर के लिए किया गया है. अशोक प्रतीक को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से और जयपुर से लाया गया है. भवन में लगा अशोक चक्र एमपी के इंदौर से लाया गया है. इसके अलावा कुछ फर्नीचर महाराष्ट्र से लाया गया है. राजस्थान के अंबाजी से सफेद संगमरमर लाया गया है.
HIGHLIGHTS
- अशोक चक्र इंदौर से लाया गया है
- संसद भवन में तीन मुख्य द्वार है
- लोकसभा और राज्यसभा समान दिखाई दे रहा है