Advertisment

Delhi Traffic : नई संसद के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस की सख्ती, ये रूट्स रहेंगे बंद

पीएम मोदी कल यानी 28 मई को राजधानी दिल्ली में नये संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसमें पूरी केबिनेट के साथ कई दल भी शामिल होने वाले है. दिल्ली पुलिस ने इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों के ट्रैफिक को डायवर्ट किया है साथ ही संसद भवन के आसपास

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Delhi Police

Delhi Police ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

पीएम मोदी कल यानी 28 मई को राजधानी दिल्ली में नये संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसमें पूरी केबिनेट के साथ कई दल भी शामिल होने वाले है. दिल्ली पुलिस ने इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों के ट्रैफिक को डायवर्ट किया है साथ ही संसद भवन के आसपास के इलाकों को छावनी में बदल दिया है. पुलिस ने साथ ही दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है. इस संबंध में पुलिस ने गाइडलाइन जारी किया है.

दिल्ली पुलिस ने कल नये संसद भवन के उद्घाटन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. पीएम मोदी कल इसका उद्धाटन करेंगे. दिल्ली पुलिस ने अपने गाइडलाइन के जरिए कहा है कि संसद भवन के आसपास किसी तरह के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं है.  दरअसल 30 से अधिक खाप पंचायतों ने कल दिल्ली में प्रदर्शन की बात की है. माना जा रहा है कि इस विरोध में 3000 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने इसको रोकने के लिए खास व्यवस्था की है, और सीआरपीएफ और स्पेशल फोर्स के जवानों की कई टीम को तैनात किया है. 

दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही यूपी और हरियाणा से लगने वाले बॉडर पर भी खास नजर बनाए हुए है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर समय दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे इसमें महिला पुलिस की कंपनियां भी शामिल है. पुलिस ने कहा है कि सिंघू बॉर्डर, दिलशाद गार्डेन बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर नजर रहेगी. दिल्ली पुलिस इसके साथ ही खाप से बात कर रही है और प्रदर्शन न करने की अपील कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जायेगी साथ ही पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान भी तैनात रहेंगे. जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली के आसपास के एरिया में सिर्फ पब्लिक वाहन, बोनाफाइड गाड़ियां और अधिकारियों को जाने की इजाजत होगी. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली पुलिस की गाइलाइन
  • संसद के आसपास सुरक्षा सख्त
  • सभी बॉर्डर पर भी नजर

Source : News Nation Bureau

new sansad nn live delhi-police New Delhi PM modi news nation tv delhi-traffic
Advertisment
Advertisment
Advertisment