गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी चाहती है कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ना

कांग्रेस ने 1985 में हुये विधानसभा चुनाव के दौरान माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में 182 में से 149 सीटों पर जीत हासिल की थी. उसके बाद से कांग्रेस और भाजपा दोनों इतनी बड़ी संख्या में सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सके हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
CR Patil

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने लिया 149 प्लस का जिम्मा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार सिर्फ गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लक्ष्य को लेकर ही नहीं चल रही है, बल्कि वह 1985 के कांग्रेस की 149 सीट पर जीत के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड भी बनाना चाहती है. कांग्रेस ने 1985 में हुये विधानसभा चुनाव के दौरान माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में 182 में से 149 सीटों पर जीत हासिल की थी. उसके बाद से कांग्रेस और भाजपा दोनों इतनी बड़ी संख्या में सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सके हैं. भाजपा करीब तीन दशक से गुजरात में सत्ता में है लेकिन अब भी पार्टी कांग्रेस के 1985 के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई है. भाजपा के प्रदेश प्रमुख इस साल के विधानसभा चुनाव में यह रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं.

Advertisment

बीजेपी प्रमुख जुटे इस मुहिम में
भाजपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात के भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश में काम करते हुये इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिये जीतोड़ प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा करीब तीन दशक से गुजरात में सत्ता में है लेकिन अब भी पार्टी कांग्रेस के 1985 के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई है. भाजपा के प्रदेश प्रमुख इस साल के विधानसभा चुनाव में यह रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः  कांग्रेस कमजोर वर्गों को देगी 50 फीसदी आरक्षण, चिंतन शिविर में लगेगी मुहर

पाटिल को लेकर सामने आई थी आप
सीआर पाटिल न सिर्फ भाजपा के एक प्रमुख रणनीतिकार हैं बल्कि वह मोदी और शाह के करीबी तथा भरोसेमंद भी हैं. पाटिल के साथ भाजपा हर समय साथ खड़ी रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भाजपा प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति पर व्यंग्य करते हुये कहा था कि भाजपा प्रदेश प्रमुख के पद के लिये राज्य के किसी व्यक्ति को नहीं ढ़ूंढ पाई. भाजपा नेताओं ने तब पाटिल का समर्थन करते हुये केजरीवाल की गृहभूमि को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिये थे. पाटिल महाराष्ट्र के जलगांव के हैं.

आप की जमीन कमजोर कर रहे पाटिल
पाटिल साथ ही यह भी प्रयास कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात में अपनी जड़ें न जमा पाए. वह आप के करीब 500 कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को भाजपा में शामिल कर चुके हैं. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पाटिल के नेतृत्व में कई जिला इकाइयों के आप कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुये हैं. पाटिल हर संभावित खतरे को पहचान लेते हैं और वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आप इस चुनाव में बड़ी चुनौती के रूप में न उभर पाए.

यह भी पढ़ेंः अमृतसर: BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 10 किलो हेरोइन बरामद

नई मोदी कैप पाटिल की देन
प्रदेश प्रमुख पार्टी की ब्रांडिंग करने में भी लगे हुए हैं. भाजपा के स्थापना दिवस यानी छह अप्रैल को भाजपा सांसद और नेता जिस कैप को पहने दिखे, वैसा ही कैप मार्च में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद अहमदाबाद के रोडशो में पहना था. यह कैप सूरत में ही डिजाइन हुआ था और वहीं इसे बनाया गया था. ऐसा सुनने में आया है कि पाटिल ने यह कैप बड़ी संख्या में बनवाए थे और 11 मार्च को जब नरेंद्र मोदी गुजरात आये तो उस दौरान इसे प्रचलित किया गया. राज्य के मुख्यमंत्री भी अहमदाबाद के रोडशो में इस कैप को पहने दिखे थे.

HIGHLIGHTS

  • 1985 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हासिल की थी 149 सीट
  • तीन दशक से सत्ता में रहते हुए भी नहीं तोड़ सकी बीजेपी रिकॉर्ड
  • इस बार विधानसभा चुनाव में जीत के साथ-साथ 149 प्लस लक्ष्य
पीएम नरेंद्र मोदी Winning Record CR Patil amit shah PM Narendra Modi arvind kejriwal assembly-elections अमित शाह gujarat बीजेपी congress गुजरात BJP bjp president अरविंद केजरीवाल जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस गुजरात बीजेपी अध्यक्ष विधानसभा चुनाव
      
Advertisment