logo-image

कोरोना के मामलों में देश ने पार किया 3 करोड़ का आंकड़ा, महज 50 दिन में एक करोड़ लोग संक्रमित हुए

कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में भारत ने अब नया रिकॉर्ड हासिल किया है. देश में कोरोना के मामले 3 करोड़ के पार पहुंच गए हैं.

Updated on: 23 Jun 2021, 10:25 AM

highlights

  • भारत ने 3 करोड़ का आंकड़ा पार किया
  • विश्व में अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश
  • मौतों के मामले में भारत का तीसरा नंबर

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस संक्रमण के आए एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है, मगर इस महामारी पर काबू पाना अभी तक संभव नहीं हुआ है. लगभग पूरी दुनिया घातक वायरस की चपेट में है. भारत भी इससे अछूता नहीं है, बल्कि यहां हालात इतने खराब हैं, उसका नंबर दुनिया के शीर्ष देशों में हैं. भारत ने अब नया रिकॉर्ड हासिल किया है. कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में देश ने 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है यानी यहां कुल मामले 3 पार से ऊपर पहुंच गए हैं. भारत में कोरोना के कहर का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि महज 50 दिन के भीरत एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

यह भी पढ़ें : कोरोना: देश में 24 घंटे में 50 हजार नए केस, एक्टिव मामले घटकर 82 दिन में सबसे कम

भारत ने 3 करोड़ का आंकड़ा पार किया

भारत में गुरुवार को जैसे ही 50,848 नए केस आए, उसी के साथ भारत ने 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,00,28,709 हो गई है. आपको बता दें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे. यानी 4 मई 2021 से लेकर 23 जून तक देश में 1 एक करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

वैश्विक स्तर पर अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश

अगर वैश्विक स्तर पर भारत की बात करें तो अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है, जिसने 3 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. दुनिया के सबसे अधिक मामलों में 33,564,660 केसों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. जबकि संक्रमण के मामले में भारत 3,00,28,709 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या बढ़कर 18 करोड़ के पार हो गई है. जबकि 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (18,054,653), फ्रांस (5,821,788), तुर्की (5,381,736), रूस (5,288,766), यूके (4,668,019), अर्जेंटीना (4,298,782), इटली (4,254,294), कोलंबिया (3,997,021) स्पेन (3,768,691), जर्मनी (3,731,304) और ईरान (3,117,336) हैं.

यह भी पढ़ें : रॉयटर्स का दावा- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कर रही आइवरमेक्टिन का परीक्षण 

मौतों के मामले में भारत का तीसरा नंबर

अगर वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की बात करें भारत का तीसरा नंबर आता है. यहां भी अमेरिका पहले नंबर पर है. अब तक अमेरिका मं कोरोना की वजह से 602,455 मौतें हो चुकी हैं. जबकि ब्राजील मौतों के मामले में 504,717 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत में कोरोना के मरने वालों की संख्या 3,90,660 पहुंच गई है. वहीं मैक्सिको (231,244), यूके (128,272), इटली (127,322), रूस (128,180) और फ्रांस (110,991) में 100,000 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं.