गांधी परिवार के 3 सदस्यों को क्वारंटीन कर देना चाहिए, बोले बीजेपी सांसद परवेश वर्मा

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि तीन लोगों को क्वारंटाइन कर देना चाहिए जबतक की कोरोना वायरस खत्म ना हो जाए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
pravesh verma

प्रवेश वर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक तरफ देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचाया हुआ तो दूसरी तरफ इसे लेकर राजनीति भी हो रही है. बीजेपी सांसद परवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि तीन लोगों को क्वारंटाइन कर देना चाहिए जबतक की कोरोना वायरस खत्म ना हो जाए.

Advertisment

प्रवेश वर्मा ने कहा,' यह आपातकालीन स्थिति है, लेकिन एक परिवार जिसने देश मे 50 साल तक शासन किया वो पैनिक फैला रहा है. वो लोगों को भटका रहे हैं, उन्हें डरा रहे हैं. मैंने कहा कि इन्हें तब तक क्वारंटीन कर देना चाहिए जब तक कोरोना वायरस खत्म ना हो.

प्रवेश वर्मा का इशारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ था. उन्होंने कहा कि पूरा देश पीएम मोदी के कहने पर दो महीने से घरों में है. वो लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. लोगों के रोजगार छिन गए, व्यापार ठप हो गया, लेकिन लोग तपस्या में लगे हुए हैं. लेकिन एक परिवार है जो बार-बार बाहर निकल कर पैनिक फैला रहा है. ये परिवार 50 साल तक देश में शासन किया है. मैंने कहा कि इन तीनों को क्वारंटीन कर देना चाहिए, जबतक की कोरोना वायरस खत्म ना हो.

इसे भी पढ़ें:सरकार और ठेकेदारों के बीच तकरार, कल से MP में नहीं खुलेंगी दुकानें

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने को लेकर और प्रवासी मजदूरों की स्थिति को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. प्रियंका गांधी जहां प्रवासी मजदूरों के लिए बस मुहैया करा रही है और योगी सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगा रही हैं. वहीं राहुल गांधी सड़क पर उतरकर प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर रहे हैं.

इधर सोनिया गांधी विपक्षी दलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बना रही हैं.

rahul gandhi priyanaka gandhi qurantine lockdown Pravesh Verma Sonia Gandhi
      
Advertisment