मुझे विश्वास है कि तीसरे टर्म में..., PM मोदी ने कहा-चलिए समझदार को इशारा काफी है

पीएम के इतना कहते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. भीड़ में मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने लगे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : social media)

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर कोई ये चर्चा कर रहा है कि आखिर देश में  अगली सरकार किसकी बनने वाली हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम दौरान ऐसा कमेंट किया जिसे लेकर आने वाले दिनों में नई सियासी चर्चा आरंभ हो गई है. दरअसल, पीएम मोदी ने 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024' में शिरकत के वक्त अपने तीसरे टर्म की चर्चा की. पीएम के इतना कहते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. भीड़ में मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने लगे. इसके बाद पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए बस इतना कहा- 'चलिए समझदार को इशारा काफी है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: Budget 2024: '...जो तुम बोलो वही सही' खड़गे के बयान पर PM Modi की छूटी हंसी

अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा

इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पीएम मोदी के चेहरे पर भरोसा नजर आया है. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024' में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है. हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल   में भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय माना जा रहा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'जब मेरी पहली टर्म था तो उस वक्त मैंने ग्लोबल लेवल की एक मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस प्लान किया था. उस समय की चीजें अगर आप निकालकर देखेंगे तो बैटरी पर हमारा ध्यान क्यों होना चाहिए, इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर हमें कैसे जाना चाहिए. इन सारे विषयों पर अधिक विस्तार से वो समिट हुआ था. यहां पर ग्लोबल एक्सपर्ट्स आए थे.'

मोदी-मोदी की नारे गूंज रहे थे

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं अपने दूसरे टर्म में देख रहा हूं कि खासी मात्रा में प्रगति हुई है. मुझे विश्वास है कि तीसरे टर्म में ...' और इसके बाद हॉल में तालियां बजने लगीं. दूसरी ओर पीएम भी हंसते हुए ये सब देख रहे थे. इस दौरान मोदी-मोदी की नारे गूंज रहे थे. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि 'चलिए समझदार को इशारा ही काफी है आप लोग तो मोबिलिटी की दुनिया से हैं तो ये इशारा देश में और तेजी से फैलेगा.'

इस दौरान कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आगे 'विकसित भारत' का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि  आज का भारत 2047 तक विकसित बनने की ओर बढ़ रहा है. इस लक्ष्य को हासिल करने को लेकर मोबिलिटी सेक्टर अहम भूमिका निभाएगा. 

पीएम ने कहा, मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि 'यही समय, सही समय है', ये शब्द मैंने देश के लोगों की क्षमताओं को लेकर कहा था. आज भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी देखी जा रही है. हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश मजबूती से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है. 

Source : News Nation Bureau

bharat mobility global expo 2024 pm narendra modi auto company owners Income Tax Department PM Modi on India Development pm modi news PM modi India growth rate
      
Advertisment