/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/02/pc-34-2024-02-02t174200774-68.jpg)
Mallikarjun_Kharge( Photo Credit : social media)
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी के सामने देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू की तारीफों में कसीदे पढ़ें... मौका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को सदन में चर्चा का था, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे. इस दौरान खड़गे ने कहा कि, आजादी के बाद पंडित जी ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया था. उनके द्वारा तैयार की गई योजनाओं के तहत ही, प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, कॉलेज, आईआईटी जैसे संस्थान खोले गए थे, जिनका लाभ हर भारतीय को मिलना चाहिए...
कोई भी सरकार जांच नहीं कर रही है...
खड़गे ने एससी-एसटी ओबीसी आरक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि, एससी-एसटी बच्चों के आरक्षण को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. ओबीसी बच्चों के हक का 27 फीसद आरक्षण का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. इसपर कोई भी सरकार जांच नहीं कर रही है. गौरतलब है कि, खड़गे के इस वक्तव्य के दौरान पीएम मोदी भी संसद में मौजूद थे.
इसके साथ ही भरी संसद में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने हिमांशु बाजपेयी की एक कविता पढ़ी, जिसके बोल थे- न खाता न बही है, जो तुम बोलो, वही सही है, न्यूज ये छप रही है, सब कुछ बिल्कुल सही है, सच पर एफआईआर क्यों? रासुका की मार क्यों? झूठ की जय-जयकार क्यों? निष्ठुर है सरकार क्यों? मगर मेरे शहर/देश के लोग यह सवाल पूछ रहे हैं...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्कुराने लगे...
गौरतलब है कि, खड़गे ने लोकसभा चुनाव की संभावनाओं पर भी ऐसा बयान दिया, जिससे तमाम भाजपाई सीटें थपथापने से खुद को रोक नहीं पाए. खड़के ने बोला कि, बहुमत आपका है. पहले ही 330 सांसद हैं, अब तो 400 पार का नारा लग रहा है, जिसके बाद तमाम BJP सांसदों में जोश भर गया, साथ ही खड़के के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्कुराते नजर आए.
Source : News Nation Bureau