क्या है पंजाबियों के कनाडा पहुंचने की कहानी, कैसे पहुंचे यहां?

आख़िर कनाडा कैसे बन गया मिनी पंजाब? यह सवाल हर किसी के मन में आता है, इसलिए आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कनाडा मिनी पंजाब कैसे बन गया.

आख़िर कनाडा कैसे बन गया मिनी पंजाब? यह सवाल हर किसी के मन में आता है, इसलिए आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कनाडा मिनी पंजाब कैसे बन गया.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Canada news

कैसे हुआ ये ( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा कि जून महीने में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ था. इसके बाद विदेश मंत्री मेलानी जोली ने शीर्ष भारतीय डिप्लोमेट पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया. भारत सरकार ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया. सरकार ने पीएम जस्टिन के बयान को खारिज करने साथ ही भारत ने भारत में कनाडा के डिप्लोमेट को पांच दिन के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया. अब भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. आज जब कनाडा की बात हो रही है तो हम बात करेंगे कि इतनी बड़ी संख्या में सिख कनाडा में कैसे बस गए.

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- 'हम दुनिया से मांग रहे पैसों की भीख, चांद पर पहुंच गया भारत', नवाज शरीफ ने पाकिस्तान सरकार पर साधा निशाना

सिख कैसे पहुंचे कनाडा
2021 की जनगणना के अनुसार, कनाडा में 770,000 सिख हैं.  यह यहां की आबादी का करीब दो फीसदी है, यानी इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में सिखों का दबदबा है. अब बिना समय बर्बाद किए आइए जानते हैं कि इतने सारे सिख कनाडा में कैसे बस गए. 1897 में, महारानी विक्टोरिया ने हीरक जयंती समारोह में भाग लेने के लिए ब्रिटिश भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी को लंदन में आमंत्रित किया.

उस दौरान घुड़सवार सैनिकों का एक ग्रुप भारत की रानी के साथ कोलंबिया की ओर जा रहा था. इन्हीं सैनिकों में से एक थे रिसालदार मेजर केसर सिंह. इतिहासकारों के मुताबिक़, रिसालदार कनाडा में बसने होने वाले पहले सिख थे.

इस तरह से बना मिनी पंजाब
रिसालदार सिंह के साथ कुछ अन्य सैनिकों ने कनाडा में रहने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश कोलंबिया को अपना घर बनाया. वहीं बचे हुए सैनिक भारत लौटकर उन्होंने बताया कि ब्रिटिश सरकार उन्हें बसाना चाहती है. यहीं से सिखों के भारत से कनाडा में बसने की प्रक्रिया शुरू हुई. फिर कुछ ही वर्षों में 5000 भारतीय ब्रिटिश कोलंबिया पहुँच गये, जिनमें से 90 प्रतिशत सिख थे.

कुछ इतिहाकारों का ये भी दावा

हालांकि, सिखों के लिए कनाडा में बसना और अपनी दबदबा बनाना आसान नहीं था. शुरुआती दौर में भारतीय का काफी विरोध हुआ, लेकिन बढ़ती आबादी के साथ गोरे भी डरने लगे. कुछ दावे यह भी किए जाते हैं कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कई पंजाबी और सिख युवा कनाडा में सैनिकों के रूप में तैनात थे, उस समय उन्होंने वहां बड़ी मात्रा में खाली जमीन देखी और युद्ध समाप्त होने के बाद वहीं बसने का फैसला किया. जिसके चलते आज 18 सिख सांसद चुने गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • 5000 भारतीय ब्रिटिश कोलंबिया पहुंच गया
  • कनाडा में सैनिकों के रूप में तैनात थे
  • आज 18 सिख सांसद चुने गए हैं

Source : News Nation Bureau

Justin Trudeau PM Justin Trudeau Punjab News Canada News Canada
Advertisment