logo-image

जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटे मौसम गर्म व शुष्क रहने की संभावना

जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटे मौसम गर्म व शुष्क रहने की संभावना

Updated on: 09 May 2022, 11:20 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम गर्म और शुष्क बना रहा। मौसम विभाग (एमईटी) ने सोमवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम की ऐसी ही स्थिति जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा, जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटो तक मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा।

श्रीनगर में 13.7, पाहालगाम में 5.7, और गुलमार्ग में 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में 1.7, लेह में 6.2 और करगिल में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इसके अलावा जम्मू में 26.1, बटोटे में 14.5 , बनिहाल में 12.4 और बाडवाह में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.