Holi 2023: देशभर में रंगों का त्योहार होली आज पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. होली की मस्ती में सराबोर लोग जमकर अबीर-गुलाल उड़ा रहे हैं. यही वजह है कि देश की हवा में आज होली के रंगों की खुशबू साफ महसूस की जा सकती है. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी समेत देश के बड़े नेताओं ने आज देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को होली शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।
वहीं, राहुल गांधी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि होली का त्योहार सबके जीवन में नए रंग भरे, देश पर एकता का रंग चढ़े। Wishing a very Happy Holi to everyone!
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे। Wishing you all a happy and colourful Holi!
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं सभी को होली की हार्दिक बधाई देता हूं, होली हमेशा इस बात की प्रेरणा देता है किसी प्रकार की घृणा, ईर्ष्या अपने मन में किसी के प्रति न रखें। इस त्योहार में न जाति भेद है न वर्ग भेद है। छोटे, बड़े, हर वर्ग के लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं.
राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई.
HIGHLIGHTS
- देशभर में रंगों का त्योहार होली आज पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है
- होली की मस्ती में सराबोर लोग जमकर अबीर-गुलाल उड़ा रहे हैं
- देश की हवा में आज होली के रंगों की खुशबू साफ महसूस की जा सकती है
Source : News Nation Bureau