Petrol Diesel Prices: होली पर बड़ा झटका, अचानक इतना महंगा हुआ पेट्रोल -डीजल, चेक करें ताजा रेट

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमत में लगभग 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर की गिरावट के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमत में लगभग 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर की गिरावट के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices( Photo Credit : फाइल पिक)

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमत में लगभग 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर की गिरावट के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि डब्ल्यूटीआई का भी 3 डॉलर की कमी के साथ 77.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दामों की सूची अपडेट कर दी है. जिसके अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में तेल के खुदरा मूल्य में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. होली के दिन आज दिल्ली एनसीआर के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. 

Advertisment

Delhi Metro Timings On Holi: इन स्टेशनों के बीच आज दिनभर बंद रहेगी मेट्रो सर्विस, चेक करें नया रूट प्लान

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी सूची के अनुसार जयपुर में पेट्रोल और डीजल के भाव 1.31 रुपए और 1.19 रुपए बढ़ गए हैं, जिसके बाद दोनों के भाव 109.39 रुपए और 94.55 रुपए लीटर हो गया है. जबकि हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 26 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपए और डीजल 24 पैसे टूटकर 89.72 रुपए लीटर पर बिक रहा है. दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है और 96.58 रुपए लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 33 पैसे की वृद्धि के साथ 89.75 रुपए लीटर पर बिक रहा है. 

देश के बड़े शहरों में आज पेट्रोल व डीजल के भाव

क्रम संख्याशहरपेट्रोल के भाव प्रति लीटरडीजल के भाव प्रति लीटर
1दिल्ली96.65 रुपये89.82 रुपये
2मुंबई106.31 रुपये 94.27 रुपये
3चेन्नई102.63 रुपये 94.24 रुपये
4कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये
5गाजियाबाद96.58 रुपये89.75 रुपये
6जयपुर109.39 रुपये94.55 रुपये
7गुरुग्राम96.84 रुपये 89.72 रुपये 
8लखनऊ96.55 रुपए89.74 रुपए
9आगरा96.33 रुपए89.50 रुपए

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बता दें की देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल ( पेट्रोल और डीजल ) की ताजा कीमतों को लिस्ट जारी कर देती हैं. जिसके बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव नजर आता है. तेल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और दूसरी तरह के टैक्स जोड़ने के बाद मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम वास्तव में कच्चे तेल की कीमतों के मुकाबले कहीं ज्यादा नजर आते हैं.

Source : News Nation Bureau

Petrol diesel prices reduced Petrol diesel prices increased Petrol Diesel Prices will Get Cheaper soon diesel prices Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today Petrol-Diesel Prices BREKING NEWS diesel prices increased petrol and diesel prices
Advertisment