देश में कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 445 मौतें, मामले 4.25 लाख के पार

भारत में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 14,821 नए मामले दर्ज किए गए और देश में पिछले 24 घंटों में 445 मौतें हुईं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

देश भर में कोरोना के मामलों में आ रही है तेजी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 14,821 नए मामले दर्ज किए गए और देश में पिछले 24 घंटों में 445 मौतें हुईं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,252,82 हो गई है. मामलों की कुल संख्या में से वर्तमान में सक्रिय मामले 1,74,387 हैं और अब तक 2,371,95 रोगी ठीक हुए हैं. वहीं 13,699 लोग इस जानलेवा बीमारी के शिकार हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः केंद्र की मदद से दिल्ली में हो रहे रैपिड टेस्ट- सीएम अरविंद केजरीवाल

रविवार को रिकॉर्ड मामले
देश में एक दिन पहले के 14,516 मामलों की तुलना में रविवार को रिकॉर्ड 15,413 नए मामले देखे गए. महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है, जिसमें कुल मामले एक लाख के पार होकर 1,320,75 पर पहुंच गए हैं, जिनमें 6,170 मौतें शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः  मिग-29, अपाचे के साथ LAC पर भारत-चीन के हजारों सैनिक आमने-सामने

दिल्ली पहुंचा दूसरे पायदान पर
सबसे अधिक मामलों वाला दूसरा राज्य अब दिल्ली है. इसने 59,746 मामलों के साथ तमिलनाडु (59,377) को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, तमिलनाडु में दिल्ली की तुलना में अधिक सक्रिय मामले हैं. तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 25,866 और दिल्ली में 24,558 है.

यह भी पढ़ेंः  चीन का एक और झूठ पकड़ा गया, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा

10 हजार से अधिक केस वाले राज्य
10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में, गुजरात में 27,260 मामले आए और 1,663 मौतें हुई हैं. उसके बाद उत्तर प्रदेश (17,731), राजस्थान (14,930), मध्य प्रदेश (11,903) और पश्चिम बंगाल (13,945) हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 90 लाख के करीब थी, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 4,67,000 से अधिक हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • रविवार को रिकॉर्ड 15,413 नए मामले आए.
  • देश में पिछले 24 घंटों में 445 मौतें हुईं.
  • दिल्ली ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है.
Highest Spike covid-19 Corona Deaths corona-virus deaths icmr amit shah arvind kejriwal
      
Advertisment