/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/08/bipin-rawat-53.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
Bipin Rawat Helicopter Crash:देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की आज हेलीकॅाप्टर हादसे में पत्नी समेत मौत हो गई. पूरा देश इस समय गमगीन है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले सीडीएस की जिम्मेदारी दी गई थी. आपको बता दें कि
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे. उन्होंने शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला से पढ़ाई की है. दिसंबर 1978 में उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी से गोरखा रायफल्स की 5वीं बटालियन में नियुक्ति मिली थी. यहां उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था. जनरल बिपिन रावत के दो बेटियां हैं.
यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर क्रैश केस में राजनाथ कल देंगे संसद में बयान, CDS के घर पहुंचे नरवणे
तमिलनाडु में बुधवार को खराब मौसम स्थितियों के चलते भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे. नीलगिरि और तमिलनाडु के बीच कुन्नूर के जंगल में हुए इस हादसे में जनरल बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी सेना से जुड़ी हुई थी. उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए की पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था हेलीकॉप्टर बिपिन रावत समेत पत्नी की भी मौत
- उत्तराखंड के रहने वाले थे सीडीएस जनरल बिपिन रावत
- हेलीकॅाप्टर में पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग थे सवार
Source : News Nation Bureau