दिल्ली के विज्ञान भवन में पहुंचे देश भर के स्वास्थ्य मंत्री, मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में संपूर्ण टीकाकरण पर बैठक शुरू

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत आने वाले 5 सालों में 64000 करोड़ के निवेश पर भी चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत आने वाले 5 सालों में 64000 करोड़ के निवेश पर भी चर्चा होगी.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Health Minister

विज्ञान भवन में स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

कोविड-19 (Covid-19)को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक हुई. आज यानि बुधवार को दोपहर 3:00 बजे विज्ञान भवन में देशभर के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ फिजिकल बैठक शुरू. कोविड-19 आने के बाद यह पहली फिजिकल बैठक है. इससे पहले सभी बैठक वर्चुअल तरीके से हुई है. इसमें 31 दिसंबर तक देश की पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य रखा जाएगा, जो अभी तकरीबन 30% है, केंद्र सरकार का लक्ष्य 216 करोड़ वैक्सीन डोज उत्पादन का है. राज्यों के पास 12 करोड़ वैक्सीन डोज़ का स्टॉक मौजूद है.

Advertisment

इसके अलावा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत आने वाले 5 सालों में 64000 करोड़ के निवेश पर भी चर्चा होगी, इसका 40 प्रतिशत भार राज्य सरकार अपने संसाधनों से उठाएगी. राज्यों की तरफ से बच्चों के टीकाकरण को जल्द अनुमति देने की मांग भी उठाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी से हुई चर्चा पर बोले लालू, समान विचारधारा को मजबूत विकल्प बनाने की जरूरत 

इस बैठक में 12 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री आज मनसुख मांडविया के साथ बैठक में शामिल होने के लिए विज्ञान भवन आए हैं. बाकी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों  ने अपने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेजा है. जिन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री बैठक में शामल हुए हैं, उनमें धन सिंह रावत (उत्तराखंड), अलो लिबांग (अरुणाचल प्रदेश), डॉ, मणि कुमार शर्मा (सिक्किम), टीएस सिंहदेव (छत्तीसगढ़), मंगल पांडेय (बिहार), एमए सुब्रह्मण्यम (तमिलनाडु), जय प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश), रिषिकेश पटेल (गुजरात), डॉ. नरोत्तम मिश्रा (मध्य प्रदेश), सतेन्द्र जैन (दिल्ली) और केसब महंता (असम) का नाम प्रमुख है.

HIGHLIGHTS

  • देश भर के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक विज्ञान भवन में शुरू
  • 12 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री बैठक में शामिल
  • कोविड-19 आने के बाद यह पहली फिजिकल बैठक है
      
Advertisment